India A batters flop show: भारत में इस समय दिवाली का खुमार छाया है लेकिन देश से दूर ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए की टीम एक्शन में है। मैकाय में आज (31 अक्टूबर) से से ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के बीच दो अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल रहा और पूरे दो सत्र भी पारी नहीं टिक पाई। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय पारी को 47.4 ओवर में सिर्फ 107 रन पर ऑल आउट कर दिया। इस तरह टीम इंडिया की पारी पूरे दो सत्र भी मैदान में नहीं टिक पाई।
सिर्फ 3 बल्लेबाजों ने बनाया डबल डिजिट स्कोर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ गोल्डन डक बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार अभिमन्यु ईश्वरन भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल ने कुछ देर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना किया। इन दोनों ने क्रमशः 21 और 36 रन बनाए। हालांकि, बाबा इंद्रजीत 9 और ईशान किशन सिर्फ 4 रन का ही योगदान दे पाए।
विकेटों के गिरने का सिलसिला आगे भी जारी रहा। ऑलराउंडर नितीश रेड्डी भी कुछ कमाल नहीं कर पाए और उनका भी खाता नहीं खुला। ऐसा लग रहा था कि भारतीय पारी 100 के अंदर ही सिमट जाएगी लेकिन आखिरी में नवदीप सैनी ने 43 गेंदों में 23 रन बनाकर टीम के स्कोर को किसी तरह 107 तक पहुंचाया। उनका विकेट गिरते ही भारतीय पारी समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेंडन डॉगेट ने घातक गेंदबाजी की और 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हुआ है अभिमन्यु ईश्वरन और नितीश रेड्डी का चयन
बता दें कि भारत ए के अनाधिकारिक मैचों पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट की भी नजर होगी, क्योंकि अभिमन्यु ईश्वरन और नितीश रेड्डी का चयन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भी हुआ है। अभिमन्यु को बैकअप ओपनर के तौर पर रखा गया है, जबकि नितीश को पेस ऑलराउंडर के रूप में मौका मिला है। इन दोनों से ही भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में इनके पास पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इन दो चार दिवसीय मुकाबलों में इनके पास ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने का अच्छा मौका है।