3 अनलकी खिलाड़ी जो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए

Sri Lanka v India - Source: Getty
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं

India vs Bangladesh T20I Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है, जिसमें बारिश के कारण अभी तक काफी खलल देखने को मिला है। शनिवार का खेल पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच के बाद, दोनों टीम की टक्कर तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में होगी, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई ने बीते दिन भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया, जिसमें टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है, जबकि नए चेहरे के रूप में मयंक यादव को मौका मिला है।

Ad

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव ही करते नजर आएंगे। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है। वहीं अभिषेक शर्मा को फिर से मौका मिला है, जो जिम्बाब्वे दौरे पर शामिल थे। नितीश कुमार रेड्डी भी चुने गए हैं। नितीश का चयन पहले भी हो चुका है लेकिन तब वह चोट के कारण जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए थे। इन सब के बीच कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे, जिन्हें बीसीसीआई ने नजरअंदाज कर दिया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन प्लेयर्स का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. खलील अहमद

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को जिम्बाब्वे दौर पर मौका मिला था और इसके बाद, उन्हें श्रीलंका में खेली गई टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया था। हालांकि, अब इस गेंदबाज को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। खलील ने आईपीएल 2024 में अच्छी गेंदबाजी की थी और हालिया तौर पर दलीप ट्रॉफी में भी 9 विकेट चटकाए थे। इसके बावजूद, चयनकर्ताओं ने उन्हें जगह नहीं दी।

2. ईशान किशन

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन ने कुछ समय पहले ही क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और काफी अच्छा प्रदर्शन भी किया। उन्होंने पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में शतक बनाया और फिर दलीप ट्रॉफी में भी शतक लगाने में कामयाब रहे। माना जा रहा था कि इस खिलाड़ी को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में वापसी का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

1. रुतुराज गायकवाड़

Ad

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले रुतुराज गायकवाड़ को भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। रुतुराज ने आखिरी बार जिम्बाब्वे दौरे पर हिस्सा लिया था और काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी। वहीं दलीप ट्रॉफी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्क्वाड में सिर्फ एक स्पेशलिस्ट ओपनर होने के बावजूद चयनकर्ताओं ने रुतुराज को नहीं चुना।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications