Reason behind Ruturaj Gaikwad ommission from Team India T20I Squad: बीसीसीआई ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान किया था। इस स्क्वाड में रुतुराज गायकवाड़ को जगह नहीं दी गई और इस फैसले को लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी हुई। हालांकि, अब सीएसके के कप्तान को टी20 सीरीज के लिए ना चुने जाने की असली वजह का खुलासा हो गया है। जानकारी मिल रही है कि चयनकर्ताओं ने उन्हें ईरानी कप में खास वजह से खेलने को कहा है और इसी कारण से उनका चयन टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ।
रुतुराज गायकवाड़ को ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी सौंपी गई है, जिसकी शुरुआत आज (1 अक्टूबर) से लखनऊ में हो गई है। गायकवाड़ का पिछले कुछ समय से काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्होंने जिम्बाब्वे दौरे पर खेली गई अपनी आखिरी टी20 सीरीज में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। इसी वजह से नियमित खिलाड़ियों को आराम दिए जाने के बावजूद रुतुराज को ना चुने जाने को लेकर सभी के मन में सवाल था, जिसका जवाब अब मिल चुका है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैकअप ओपनर के तौर पर मिल सकता है मौका
टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रुतुराज गायकवाड़ को नवंबर-दिसंबर में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में तीसरे ओपनर के तौर पर देखा जा रहा है। इसी वजह से इस खिलाड़ी को टी20 सीरीज में नहीं चुना गया, बल्कि ईरानी कप खेलने को कहा गया।
सोर्स ने बताया कि नियमित ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को आराम दिए जाने के बावजूद बांग्लादेश के खिलाफ गायकवाड़ को नहीं चुने जाने के बाद काफी चर्चा हुई। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन चाहता है कि वह ऑस्ट्रेलिया में तीसरे ओपनर के रूप में हों। आपको वहां तीसरे ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत है क्योंकि पांच टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज के दौरान चोट लग सकती है। तीसरे ओपनर के लिए गायकवाड़ की दावेदारी ज्यादा मजबूत है। उन्हें लाल गेंद के मैच खेलते रहने की जरूरत है। यही कारण है कि उन्हें ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का नेतृत्व करने के लिए कहा गया है।