रुतुराज से लेकर श्रेयस तक, ईरानी कप में नजर आएंगे कई सितारे; जानें कब और कहां देखें Live

रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर (Photo Credit: X/@div_yumm, @CricCrazyJohns)
रुतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर (Photo Credit: X/@div_yumm, @CricCrazyJohns)

Irani Cup live streaming details: टीम इंडिया कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में व्यस्त है। दूसरी तरफ लखनऊ में ईरानी कप 1 से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाना है। पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई में होना था लेकिन मानसून को देखते हुए इसे लखनऊ शिफ्ट कर दिया गया। इस मैच में रणजी ट्रॉफी 2023-24 के सीजन की विजेता मुंबई का सामना रेस्ट ऑफ इंडिया से होना है। मुंबई की टीम उसके ही घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया में अलग-अलग राज्य के धाकड़ खिलाड़ियों को जगह दी गई है। ऐसे में फैंस को एक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलने की उम्मीद है।

कानपुर टेस्ट के बीच टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों को भी किया गया रिलीज

ईरानी कप में वैसे तो कई बड़े नाम खेलते नजर आएंगे लेकिन कानपुर टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किए गए बल्लेबाज सरफराज खान, विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज यश दयाल भी चयन के लिए उपलब्ध रहने। इन तीनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने कानपुर टेस्ट के चौथे दिन के बाद स्क्वाड से रिलीज कर दिया, ताकि ईरानी कप में अपनी-अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहें। सरफराज मुंबई की टीम में शामिल हैं, जबकि ध्रुव जुरेल और यश दयाल रेस्ट ऑफ इंडिया का हिस्सा हैं। इन तीनों ही खिलाड़ियों के आने से उनकी टीम को मजबूती मिलेगी।

ईरानी कप को कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में मुंबई की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, जबकि रेस्ट ऑफ इंडिया की कमान रुतुराज गायकवाड़ को मिली है। इन दोनों टीम के बीच मुकाबले की शुरुआत 1 अक्टूबर को सुबह 9:30 बजे से होगी। टीवी पर इसका टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि जियो सिनेमा ऐप पर भी स्ट्रीमिंग होगी। वहीं, जियो सिनेमा की वेबसाइट पर ब्राउज़र के माध्यम से भी ईरानी कप का लाइव मजा लिया जा सकता है।

ईरानी ट्रॉफी के लिए दोनों टीम का स्क्वाड

मुंबई का स्क्वाड: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, मुशीर खान, श्रेयस अय्यर, सिद्धेश लाड, हार्दिक तैमोर, सिद्धांत अधात्रो, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, हिमांशु सिंह, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, मोहम्मद जुनैद खान, रोयस्टन डायस।

रेस्ट ऑफ इंडिया का स्क्वाड: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications