Ruturaj Gaikwad vs Rajat Patidar in IPL: आईपीएल 2025 में रोमांच अपने पूरे चरम पर हैं। जहां जैसे-जैसे मैच का सफर आगे बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे ही इस सीजन का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। इसी बीच इस सीजन का सबसे बेहतरीन मुकाबला आज शाम को होने जा रहा है। जहां चेन्नई सुपर किंग्स अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना करने जा रही है।
रुतुराज गायकवाड़ और रजत पाटीदार के बीच 28 आईपीएल मैच के बाद तुलना
चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। जहां एक तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की कमान युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ के कंधों पर होगी। तो वहीं दूसरी तरफ आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार कर रहे हैं। जो इस सीजन में पहली बार कप्तान बने हैं। भारतीय क्रिकेट में रुतुराज और रजत सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक हैं। इन दोनों ही युवा बल्लेबाजों का आईपीएल में भी अब तक के करियर में कमाल का प्रदर्शन रहा है। ऐसे में इस मैच दोनों पर खास नजरें बनी रहेंगी। अब तक जहां रुतुराज ने 67 मैच खेले हैं, तो वहीं रजत पाटीदार 28 मैच खेल सके हैं। चलिए 28 मैच के आधार पर इन दोनों युवा बल्लेबाजों की तुलना करते हैं।
रुतुराज गायकवाड़ के 28 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपने करियर की शुरुआत 2020 में की। इसके बाद से वो इसी टीम से खेल रहे हैं और अब तक 67 मैच खेल चुके हैं। लेकिन जब रुतुराज के 28 मैचों में तक के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने उस दौरान 28 पारियों में 8 अर्धशतक और 1 शतक की मदद से 947 रन बनाए थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से शुरुआत से ही काफी प्रभावित किया है।
रजत पाटीदार के 28 आईपीएल मैच के बाद आंकड़े
आईपीएल में मध्य प्रदेश के होनहार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने साल 2021 में कदम रखा। इसके बाद से वो लगातार खेलते आ रहे हैं। उन्हें शुरुआत से ही आरसीबी की टीम ने अपने पाले में किया और आज वो कप्तान हैं। रजत पाटीदार ने अब तक के इस लीग के सफर में 28 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 25 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 833 रन बनाए। पाटीदार का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
निष्कर्ष: आईपीएल में रजत पाटीदार और रुतुराज गायकवाड़ के 28 मैचों के बाद के करियर को देखें तो इसमें रुतुराज के रन कुछ ही ज्यादा हैं। लेकिन पाटीदार ने उन्हें अच्छी टक्कर दी है। रन ही नहीं बल्कि पाटीदार ने शतक और अर्धशतक में भी अच्छी टक्कर दी है।