ऋतुराज गायकवाड़ ने CSK की SRH के खिलाफ हार के बाद पिच को लेकर दी प्रतिक्रिया, पावरप्ले में ख़राब गेंदबाजी पर भी निकाली भड़ास

ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: The Quint)
ऋतुराज गायकवाड़ (Photo Courtesy: The Quint)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को IPL 2024 में अच्छी शुरुआत के बाद लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को गत विजेता सीएसके को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH vs CSK) ने 6 विकेट से हराया और उसे सीजन की लगातार दूसरी हार सौंपी। इस मुकाबले में दोनों टीमों की बल्लेबाजी एक बड़ा अंतर साबित हुई। चेन्नई की टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने पिच को धीमा बताया और विपक्षी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमें बल्लेबाजी में अच्छी स्थिति का आखिरी ओवरों में फायदा नहीं उठाने दिया।

हैदराबाद में खेले गए मुकाबले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का मौका मिलने पर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शिवम दुबे के अलावा कोई भी बल्लेबाज तेजी से रन नहीं बना पाया। दुबे ने 24 गेंदों में 45 रन बनाये लेकिन अन्य बल्लेबाज जूझते नजर आये। सीएसके ने शुरूआती 13 ओवर में 115 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी के 7 ओवर में सिर्फ 50 रन ही जोड़े और इसी वजह से 20 ओवर में स्कोर 165/5 ही पहुँच पाया।

मैच के बाद चेन्नई की बल्लेबाजी एप्रोच बारे में पूछे जाने पर, ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि पिच धीमी थी और टीम ने मान लिया था कि 170-175 के आसपास का स्कोर अच्छा होगा। उन्होंने कहा,

ईमानदारी से कहूं तो यह धीमी पिच थी। अंत में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और गेम को नियंत्रण में रखा। हम अंतिम पांच ओवरों में इसका फायदा नहीं उठा सके। हम शुरुआत में अच्छी स्थिति में थे, लेकिन उन्होंने आखिरी में अच्छी गेंदबाजी की। यह काली मिट्टी की पिच थी, इसलिए हमें उम्मीद थी कि पिच धीमी होगी। जैसे-जैसे गेंद पुरानी होती गई, यह धीमी और धीमी होती गई। मुझे लगा था कि 170-175 का स्कोर अच्छा होगा।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद ने पावरप्ले में ही मैच को काफी हद तक अपने नाम कर लिया था और शुरूआती छह ओवरों में 78/1 का स्कोर बनाया। इस दौरान पारी के पहले ओवर में ट्रैविस हेड (31) का कैच भी ड्रॉप हुआ था।

ऋतुराज ने पावरप्ले में काफी ज्यादा रन देने और कैच के ड्रॉप होने पर कहा,

अगर हम गेंद के साथ अच्छा पावरप्ले करते तो हम मैच जीत सकते थे। हमने बल्लेबाजी पावरप्ले में बहुत रन लुटा दिए। एक कैच ड्रॉप हुआ और एक महंगा ओवर था।

गौरतलब हो कि चेन्नई सुपर किंग्स के 166 के लक्ष्य को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 19वें ओवर में 6 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। हैदराबाद की जीत में अभिषेक शर्मा (12 गेंद 37) का अहम योगदान रहा। बाद में, एडेन मार्करम ने भी 50 रनों की शानदार पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now