भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) का आगाज 27 जनवरी से होना है लेकिन इस मुकाबले से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rururaj Gaikwad) कलाई में दर्द की समस्या के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऋतुराज अपनी चोट और रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) गए हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच हैदराबाद के खिलाफ 17 जनवरी को खेला था। हालाँकि, इस मुकाबले में उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा था और वह दोनों पारियों को मिलाकर महज 8 रन ही बनाये थे। इस मैच के बाद, उन्होंने बीसीसीआई को अपनी कलाई की स्थिति के बारे में बताया था। यह दूसरा मौका है, जब ऋतुराज अपनी कलाई में समस्या के कारण बाहर हुए हैं। दाएं हाथ का यह खिलाड़ी इसी तरह की चोट की वजह से पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी नहीं खेल पाया था। वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज कोविड के कारण मिस कर दी थी।
हालाँकि, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह किसी भी खिलाड़ी को रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में टीम में वापसी कर रहे विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के खेलने की संभावना बढ़ गई है।
1 फरवरी को रविंद्र जडेजा की फिटनेस को लेकर मिलेगा अपडेट
भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए चुने गए रविंद्र जडेजा भी रणजी खेल रहे हैं। जडेजा को अपनी फिटेनस साबित करने को कहा गया था और इसी वजह से वह अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए तमिलनाडु के खिलाफ खेल रहे हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। हालाँकि, उनकी फिटनेस रिपोर्ट 1 फरवरी को उपलब्ध होगी और तभी बीसीसीआई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए जडेजा की उपलब्धता पर कोई फैसला करेगी। सीरीज के लिए 2 फरवरी से कैम्प लगना है और उससे पहले ही बाएं हाथ के ऑलराउंडर की फिटनेस को लेकर फैसला किया जायेगा।