Ruturaj Gaikwad and Deepak Chahar, Ranji Trophy: वर्तमान में जहां टीम इंडिया तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रही है। वहीं दूसरी तरफ, रणजी ट्रॉफी 2024/25 का रोमांच भी जारी है। टूर्नामेंट के दूसरे दौर के दूसरे दिन के खेल के दौरान रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज दीपक चाहर की ओर से उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला। महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे, गायकवाड़ 72 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, दीपक चाहर पांच विकेट लेने में सफल रहे।
गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे की टीम को जमकर धोया
बता दें कि एलिट ग्रुप ए में मुंबई की टक्कर महाराष्ट्र से हो रही है। इस मुकाबले में रहाणे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी सभी विकेट खोकर 441 रन बनाए। जवाबी पारी में महाराष्ट्र की टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 126 रन पर ढेर हो गई थी। गायकवाड़ पहली पारी में डक का शिकार हुए थे।
इसके बाद दूसरी पारी में भी रुतुराज गायकवाड़ एंड कम्पनी की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 1 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट खो दिया था। इसके बाद सचिन दास और गायकवाड़ ने मिलकर जिम्मेदारी संभाली। गायकवाड़ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वह 72 गेंदों में नाबाद 80 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। सचिन दास भी नाबाद 52 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दूसरे दिन स्टंप्स तक महाराष्ट्र ने 1 विकेट खोकर 142 रन बना लिए थे।
दीपक चाहर ने हासिल किया 5 विकेट हॉल
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज दीपक चाहर टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम का प्रतिनिध्त्व कर रहे हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के खिलाफ हो रहे मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया। चाहर ने हिमाचल प्रदेश की पहली पारी के दौरान 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 30 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी घातक गेंदबाजी के चलते हिमाचल प्रदेश की टीम पहली पारी में सिर्फ 98 रन पर ढेर हो गई। चाहर अपने इस प्रदर्शन से काफी खुश होंगे, क्योंकि इसके जरिए वह जरूर फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब हुए हैं।