ऋतुराज गायकवाड़ के विजय हज़ारे ट्रॉफी रिकॉर्ड को लेकर चौंकाने वाली प्रतिक्रिया आई 

India v South Africa - 1st T20
India v South Africa - Ruturaj Gaikwad

भारतीय टीम (Indian Team) में कई ऐसे खिलाड़ी नहीं आ पा रहे हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने खेल से धाक जमाई है। टीम में पहले से ही बेहतरीन खिलाड़ी मौजूद होने के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा। इसे लेकर रविचंद्रन अश्विन ने बयान दिया और कहा कि भारतीय टीम में जगह पाना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ भारत से हैं तो देखना होगा कि वह किसकी जगह लेंगे। रोहित शर्मा, ऋषभ पन्त, शुभमन गिल और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज पहले से ही हमारे लिए ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में टीम में जगह बनाना मुश्किल हो रहा है। ऋतुराज ने मजे में ही उतने रन बना दिए लेकिन टीम में जगह नहीं है क्योंकि यहाँ प्रतिस्पर्धा काफी ज्यादा बढ़ गई है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जमाया था। इसके अलावा फाइनल मैच में भी उनका शतक था लेकिन टीम को जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिल पाया। सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

भारतीय टीम फ़िलहाल बांग्लादेश दौरे पर गई हुई है। वहां पहले एकदिवसीय मुकाबले में टीम इंडिया को बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश ने 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया को 1 विकेट से पराजित कर दिया। अश्विन वनडे टीम के साथ नहीं हैं।

Quick Links

Edited by निरंजन
App download animated image Get the free App now