Ruturaj Gaikwad backs out of County Championship: भारत के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ काउंटी चैंपयनशिप में अब यॉर्कशायर के लिए नहीं खेलेंगे। यॉर्कशायर के हेड कोच एंथनी मैग्रा ने निराशा जताते हुए यह जानकारी दी है। गायकवाड़ ने पिछली ही महीने यॉर्कशायर के साथ डील साइन की थी जिसके तहत उन्हें पांच मैच खेलना था। गायकवाड़ को 22 जुलाई को मौजूदा चैंपियन सरे के ख़िलाफ़ मैच खेलना था लेकिन निजी कारणों के चलते उन्होंने इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है। गायकवाड़ की वापसी से टीम को काफी झटका लगा है।कोच मैग्रा ने रुतुराज के इस फैसले पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि टीम अब उनकी जगह किसी और प्लेयर की तलाश करेगी। मैग्रा ने कहा,दुर्भाग्य से रुतुराज निजी कारणों से अब नहीं आ रहे। स्कारबोरो या बाकी सीज़न के लिए वो हमारे पास नहीं होंगे। यह निराशाजनक है। मैं आपको इसके कारण नहीं बता सकता लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि सब ठीक होगा। हमें अभी-अभी पता चला है। हम काम कर रहे हैं कि हम क्या कर सकते हैं। लेकिन इसमें केवल दो या तीन दिन बचे हैं इसलिए मुझे नहीं पता कि इस समय क्या कर सकते हैं। मैं आपको ज्यादा कुछ नहीं बता सकता।रुतुराज का यॉर्कशायर के लिए खेलना सपना थापिछले महीने यॉर्कशायर से जुड़ने के वक्त रुतुराज काफी उत्साहित नज़र आए थे। उन्होंने कहा था,इंग्लैंड के बचे हुए घरेलू सीज़न में यॉर्कशायर के साथ जुड़कर मैं काफी उत्साहित हूं। इस देश में क्रिकेट का अनुभव लेने का मेरा हमेशा से एक लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा क्लब कोई नहीं है।रुतुराज का करियररुतुराज ने 38 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने 41.77 की औसत से 2632 रन बनाए हैं। उन्होंने रेड-बॉल क्रिकेट में सात शतक लगाए हैं। रुतुराज इंडिया ए टीम में थे। लेकिन, टेस्ट टीम में जगह बनाने से वह अभी भी दूर हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी उनका चयन मुश्किल लग रहा है। रुतुराज गायकवाड़ काउंटी क्रिकेट में खेलने वाले थे। लेकिन, अब वह नहीं खेलेंगे। इससे उनके फैंस को निराशा हुई है। उम्मीद है कि वह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे।