आईपीएल 2019: रेयान हैरिस बने किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजी कोच 

Enter caption

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाज बन गए हैं। वो वेंकटेश प्रसाद की जगह लेंगे, जोकि पिछले सीजन में टीम के गेंदबाजी कोच थे। इसके अलावा पंजाब की टीम ने न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्रेग मैकमिलन को टीम का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

रेयान हैरिस औऱ क्रेग मैकमिलन के किंग्स इलवेन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद मुख्य कोच हेसन ने कहा, "टीम में रेयान हैरिस और मैकमिलन जैसे कोच के जुड़ने से काफी फायदा होगा। उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर पर बड़े स्टेज पर अच्छा किया है। साथ ही में अब वो कोचिंग में भी बेहतर कर रहे हैं।"

किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी निराशाजनक रहा था। वो लीग स्टेज के बाद 7वें स्थान पर रहे थे। इसके बाद पंजाब की टीम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। वीरेंदर सहवाग, वेंकटेश प्रसाद भी अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। साथ ही में साल 2018 में टीम के कोच रहे ब्रैड हॉज की जगह न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हैसन को पंजाब का कोच नियुक्त किया गया है।

2019 सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने अपनी टीम में भी काफी बदलाव किए और 11 खिलाड़ियों को टीम से रिलीज किया। इसमें युवराज सिंह, आरोन फिंच और मनोज तिवारी जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा टीम ने मार्कस स्टोइनिस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से ट्रेड किया और उनकी जगह मंदीप सिंह को अपनी टीम में शामिल किया।

18 दिसंबर को आईपीएल के 12वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी होने वाली है औऱ देखना होगा कि नए बदलावों के साथ पंजाब की टीम कौन से खिलाड़ियों को खरीदती है और क्या वो आने वाले सीजन में बेहतर प्रदर्शऩ करते हुए अपने रिकॉर्ड को सुधार पाएंगे।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links