मुझे नहीं लगता है कि जोश हेजलवुड को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, एशेज सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर आई प्रतिक्रिया

Nitesh
Australia Nets Session
ऑस्ट्रेलिया के नेट सेशन के दौरान जोश हेजलवु़ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) को नहीं खिलाना चाहिए। रेयान हैरिस के मुताबिक जोश हेजलवुड की बजाय स्कॉट बोलैंड को ही टीम में जगह मिलनी चाहिए क्योंकि वो बेहतरीन लय में हैं और अच्छी गेंदबाजी करके आ रहे हैं।

स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से पहले टेस्ट मैच में उनके ही खेलने की उम्मीद जताई जा रही है। बोलैंड को जोश हेजलवुड की इंजरी के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। उन्होंने टीम मैनेजमेंट के इस फैसले को सही भी साबित किया। बोलैंड ने पहली पारी में 59 रन देकर 2 और दूसरी पारी में 46 रन देकर 3 विकेट लिए और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम योगदान दिया।

जबकि जोश हेजलवुड की अगर बात करें तो वो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और इसी वजह से रेयान हैरिस का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया को स्टार्क, कमिंस और बोलैंड के कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान में उतरना चाहिए।

जोश हेजलवुड को लेकर स्कॉट बोलैंड की प्रतिक्रिया

द एज की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा "मैं जोश हेजलवुड को खेलते हुए नहीं देख रहा हूं। मेरे हिसाब से स्कॉट बोलैंड ने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काफी शानदार रहा। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि हेजलवुड को अचानक टीम में शामिल किया जाएगा। मुझे लगता है कि टीम स्टार्क के साथ बनी रहेगी।"

हैरिस ने खुद का उदाहरण देते हुए बताया "मुझे याद है 2013 के एशेज सीरीज में मुझे नहीं खिलाया जा रहा था। मैं इससे खुश नहीं था लेकिन हर कोई बेहतरीन गेंदबाजी कर रहा था। इसलिए ऐसी चीजों को आपको स्वीकार करना पड़ता है। मेरे हिसाब से हेजलवुड के लिए ये टेस्ट मैच उसी तरह का है।"

Quick Links

Edited by Nitesh
Be the first one to comment