इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम 2017 के अंत में लेंगे क्रिकेट से संन्यास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम ने अपने पूर्ण क्रिकेट करियर को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। उन्होंने 2017 के अंत में क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। यह जानकारी यॉर्कशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से मिली है, साथ ही तेज़ गेंदबाज़ रयान साइडबॉटम का क्रिकेट से संन्यास को लेकर बयान भी सामने आया है। उन्होंने एक प्रेसवार्ता में कहा "मेरी आँखों में तब आंसू आ जाते हैं जब मैं अपने क्रिकेट करियर से संन्यास के बारे में सोचने लगता हूँ, एक खेल जिसने मुझे काफी सालों तक बहुत कुछ दिया, लेकिन यह बहुत ठीक समय है और मैं उचित रूप से सही फैसला लेना चाहता हूँ"

उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पहला मैच 2001 में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ उसी के दौरे पर खेला था। जहां वह अपनी गेंदबाजी का प्रभाव किसी पर भी नहीं डाल सके थे और उस दौरान उनको एक भी विकेट नहीं मिल सका था। इसके बाद उन्होंने अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर का पर्दापण भी इसी साल किया था। यह भी पढ़िए: वर्नन फिलैंडर और मोर्ने मोर्कल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद वह 6 साल तक इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे, लेकिन 2007 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ज़ोरदार वापसी करते हुए 22 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की 37वीं हैट्रिक लेकर सनसनी फैलादी थी जो आजतक काफी लोकप्रिय बनी हुई है। इसके बाद 2010 में इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिलने की वजह से उन्होंने काउंटी को अपनी क्रिकेट ज़िन्दगी का हिस्सा बना लिया जिसके साथ ही वह अपनी घरेलू टीम यॉर्कशायर का हिस्सा बन चुके थे और इस टीम की तरफ से वह काफी समय तक खेलते नज़र आए।