India Coach On Mohammed Siraj Poor Form: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की फॉर्म पर सवाल खड़े हुए थे। जिसके बाद अब चर्चा है कि इस स्टार तेज गेंदबाज को पुणे में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से बाहर किया जा सकता है। सिराज की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवाल के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेन ने उनका समर्थन किया है।
असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने किया सिराज का समर्थन
टीम इंडिया के सहायक कोच टेन डोशेट का मानना है कि मोहम्मद सिराज किसी भी तरह से आउट ऑफ फॉर्म नहीं कहे जा सकते हैं। उनका कहना है कि बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले घंटे में शानदार गेंदबाजी की थी। ऐसे में ये नहीं माना जा सकता है कि वो लय में नहीं हैं।
इस पूर्व डच क्रिकेटर ने कहा कि,
"सिराज ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी की थी। आखिरी सुबह (बेंगलुरू टेस्ट के 5वें दिन) टेस्ट मैच क्रिकेट का वह एक घंटा वाकई बेहतरीन था।"
"सिराज की फॉर्म नहीं कही जा सकती है खराब"
उन्होंने आगे अपने इस गेंदबाज का समर्थन करते हुए कहा कि
"शायद यह कोई विकेट नहीं था, जो जाहिर तौर पर उनकी सबसे बड़ी ताकत है, खासकर बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए जब वह गेंद को आगे डालते हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है जिससे यह कहा जा सके कि वह अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं या उनकी लय अच्छी नहीं है।"
डोशेट ने इसके बाद सिराज के विकेट नहीं निकाल पाने की बात कबूल की, लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई चिंता की बात नहीं है।
"शायद वह विकेट नहीं ले पा रहे हैं। लेकिन फिर से कोई चिंता की बात नहीं है। मैं खास तौर पर तेज गेंदबाजों और नई गेंद के बारे में नहीं सोचता, लेकिन कंडिशन के अनुसार थोड़ा और खेलना कुछ ऐसा है जिस पर हम काम करना चाहते हैं। जाहिर है, पहली पारी बेहद कठिन थी, क्योंकि गेंद सीम कर रही थी। ऐसे और भी मौके आएंगे जब तेज गेंदबाजी सही विकल्प होगी।"