Create

एस बद्रीनाथ ने खुद को ज्यादा मौके नहीं मिलने का कारण बताया

 बद्रीनाथ
बद्रीनाथ

एस बद्रीनाथ भारतीय घरेलू क्रिकेट का एक बड़ा नाम रहा है। हालांकि भारतीय राष्ट्रीय टीम में एस बद्रीनाथ को ज्यादा मौके नहीं मिले। इस पर एस बद्रीनाथ ने एक कारण बताया है। एस बद्रीनाथ ने कहा कि उस समय भारतीय टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी थे इसलिए मैं स्थायी जगह नहीं बना पाया।

हिदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए एस बद्रीनाथ ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम पूरा था और मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की। आगे उन्होंने कहा कि सचिन, द्रविड़, सहवाग, लक्ष्मण और युवराज जैसे बल्लेबाज टीम में थे। मैं थोड़ी स्पिन कर लेता था इसलिए बतौर ऑल राउंडर टीम में जगह बनाने का प्रयास कर सकता था।

यह भी पढ़ें: जोफ्रा आर्चर पर करीब 14 लाख रूपये का जुर्माना लगा

एस बद्रीनाथ का घरेलू रिकॉर्ड शानदार रहा है

भारतीय घरेलू क्रिकेट में एस बद्रीनाथ का रिकॉर्ड ख़ासा उम्दा रहा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 145 मैच खेलने वाले इस बल्लेबाज ने दस हजार से ज्यादा रह बनाए। लिस्ट ए में उन्होंने 144 मुकाबलों में 4 हजार से ज्यादा रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल सहित अन्य टूर्नामेंट को मिलाकर 142 मैच खेले।

  बद्रीनाथ
बद्रीनाथ

बद्रीनाथ ने कहा कि मैं गेंदबाजी में तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाते हुए छह या सात नम्बर पर बल्लेबाजी कर सकता था। इससे ऊपर सभी क्रम पर धाकड़ बल्लेबाज पहले से मौजूद थे इसलिए मुझे उतना मौका नहीं मिला। बद्रीनाथ की बात पर गौर किया जाए तो यह सही भी है। वर्तमान समय में अगर वे खेलते तो शायद उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान होता।

भारतीय टीम के लिए उन्होंने तीनों प्रारूप में क्रिकेट खेला है। टेस्ट में उन्होंने 2 और वनडे में 7 मैच खेले हैं। इसके अलावा 1 टी20 मैच भी भारतीय टीम की तरफ से एस बद्रीनाथ ने खेला। उन्हें बेहतर तकनीक के लिए ज्यादा जाना जाता था। आईपीएल में एस बद्रीनाथ ने चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला। बेहतरीन खिलाड़ी होने के बाद भी राष्ट्रीय टीम में प्रदर्शन करने का मौका उन्हें काफी कम मिला।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment