एस श्रीसंत का बैन हुआ समाप्त, घरेलू क्रिकेट खेल सकते हैं

श्रीसंत
श्रीसंत

एस श्रीसंत का बैन रविवार को खत्म हो गया है। बीसीसीआई ने श्रीसंत को आजीवान प्रतिबंधित किया था। इसके बाद श्रीसंत ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। वहां से उनका प्रतिबन्ध आजीवन से घटाकर सात साल का कर दिया गया था। अब यह बैन खत्म हो गया है और श्रीसंत सात साल पूरे कर चुके हैं। भारतीय टीम में नहीं तो वह कम से कम घरेलू क्रिकेट में केरल की तरफ से खेल सकते हैं।

फिटनेस और गेंदबाजी में धार रहने की स्थिति में श्रीसंत को केरल की टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा भी था कि मैं घरेलू क्रिकेट में वापस खेलने का इच्छुक हूँ। हाल ही में एक वीडियो में श्रीसंत नेट प्रैक्टिस करते हुए सामने आए थे। इसमें उन्होंने कई अलग-अलग गेंद डाली और काफी फिट भी नजर आ रहे थे।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 4 खिलाड़ी एमएस धोनी से पहले आए एवं अब तक सक्रिय हैं

आईपीएल फिक्सिंग में आया था श्रीसंत का नाम

श्रीसंत का नाम आईपीएल में फिक्सिंग के लिए आया था। 2013 के आईपीएल के दौरान उन पर फिक्सिंग के आरोप लगे थे। उस समय श्रीसंत राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और बीसीसीआई ने जीरो टोलरेंस की नीति के तहत उन पर आजीवन प्रतिबन्ध लगे दिया था।

श्रीसंत
श्रीसंत

श्रीसंत भारत के लिए दो वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे विश्वकप के दौरान भी वह फाइनल मैच में खेले थे। भारतीय टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की लेकिन जब उंचाई पर जाने का समय आया तब उन पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया।

श्रीसंत ने प्रतिबन्ध को काफी ज्यादा मानते हुए इसे कम करने की अपील की थी लेकिन बीसीसीआई ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद केरल हाई कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला दिया। बीसीसीआई ने इसके खिलाफ अपील की और मामला सुप्रीम कोर्ट में गया तब श्रीसंत का बैन 7 साल का किया गया।

Quick Links