वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के समापन के बाद से भारत में क्रिकेट के दिग्गजों का मेला सजा हुआ है। दरअसल, इस समय लीजेंड्स लीग के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बुधवार को इस लीग का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एस श्रीसंत (S Sreesanth) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच तीखी बहस हो गई। इसके बाद श्रीसंत ने गंभीर पर फ़िक्सर कहने का आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो श्रीसंत ने कहा, ‘मैं लगातार उनसे पूछते रहा कि आप क्या कह रहे हैं, वास्तव में मैं उस दौरान व्यंग्यात्मक तरीके से हंसता रहा लेकिन वह मुझे फिक्सर कहते रहे और गाली भी दी।'
इस वीडियो में श्रीसंत ने कहा था, ‘उन्होंने मुझे बीच मैदान पर फिक्सर बुलाया। सभी लोग मेरे बार में गलत लिख रहे हैं। मैंने उनके बार में एक भी गलत शब्द नहीं कहा लेकिन उन्होंने मुझे बहस के दौरान फिक्सर कहा और इसी भाषा में वह अंपायर से भी बात कर रहे थे।’
मैच में हुए विवाद के बारे में जानकारी देते हुए एस श्रीसंत पहले भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर चुके हैं। वीडियो शेयर करते हुए श्रीसंत ने कहा था, ‘मैं उन बातों को स्पष्ट करना चाहता हूं कि जो ग्राउंड पर मिस्टर फाइटर के साथ हुआ। फाइटर इसलिए क्योंकि वह हमेशा अपने साथी लोगों के साथ बिना किसी कारण के लड़ते रहते हैं। गंभीर अपने सीनियर खिलाड़ियों की भी इज्जत नहीं करते हैं। ऐसा ही आज हुआ, मैंने उन्हें नहीं उकसाया लेकिन वो मेरी तरफ आए और कुछ ऐसा कहा जो अच्छा नहीं था।’
इस विवाद पर गौतम गंभीर का कोई बयान नहीं आया है लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक मुस्कुराते हुए तस्वीर साझा की और लिखा कि जब पूरी दुनिया केवल अटेंशन चाहती हो तब मुस्कुराइए।