'मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलत किया'- एस श्रीसंत ने 3 साल के लिए बैन होने के बाद अपनी सफाई की पेश, कही बड़ी बात 

S. Sreesanth, S. Sreesanth  ban, Sanju Samson
श्रीसंत पर तीन साल का बैन लगा (Pc: S. Sreesanth Instagram)

S.Sreesanth Reacts on ban: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत का विवादों से पुराना नाता रहा है। बीते शुक्रवार को वह एक बार फिर से तब चर्चा में आए, जब केरल क्रिकेट संघ ने संजू सैमसन को सपोर्ट करने के बहाने एसोसिएशन के खिलाफ विवादित बयान देने के लिए उनके ऊपर तीन साल का बैन लगाने की घोषणा की। अब इस पूरे मामले पर श्रीसंत ने अपनी बात रखी है।

Ad

पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी बात रखने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा किए गए एक वीडियो मैसेज में, श्रीसंत ने दावा किया कि उन्होंने एसोसिएशन को निशाना नहीं बनाया और सिर्फ सैमसन के लिए अपना समर्थन व्यक्त किया था।

इस संदर्भ में सफाई पेश करते हुए उन्होंने कहा,

"आपको जरूर जानना चाहिए कि केसीए ने मुझे तीन साल के लिए बैन कर दिया है, वे यही कह रहे हैं। मुझे नहीं पता कि मैंने क्या गलत किया है। मेरे पास केवल अपने देश और संजू के लिए अच्छे इरादे थे, मैंने उनको सपोर्ट किया। मैं एसोसिएशन के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन अगर ऐसे लोग होते जो अच्छे स्तर पर क्रिकेट खेले हैं। टीनू चेतन (योहानन) जैसे लोग जो काफी समय से वहां नहीं हैं, लेकिन ऐसे लोग वहां होते, तो ये काफी मददगार होता, ऐसा मैंने कहा था।"

श्रीसंत ने यह भी आरोप लगाया कि एसोसिएशन ने मुद्दे को तोड़-मरोड़ कर पेश किया है। इस संदर्भ में टी20 वर्ल्ड कप विजेता ने कहा,

"मुझे नहीं पता कि एसोसिएशन के लोग इसे क्यों तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं और मुझे निशाना बना रहे हैं। एसोसिएशन का हिस्सा बनने या अध्यक्ष बनने की मेरी कोई योजना नहीं है। मुझे नहीं पता कि यह वोटों का डर है या नहीं। मुझे नहीं पता लेकिन लोग खुद ही फैसला कर सकते हैं। मैं आभारी हूं और चाहे वह संजू हो या दुनिया के किसी भी हिस्से का कोई अन्य मलयाली क्रिकेटर, उसे मेरा समर्थन हमेशा मिलेगा।"

श्रीसंत के अलावा, केसीए ने केरल क्रिकेट लीग की फ्रेंचाइजी एरीज कोल्लम सेलर को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके श्रीसंत सह-मालिक हैं। हालांकि, संतोषजनक जवाब मिलने के बाद उन्होंने टीम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications