भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले को लेकर पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत के तेज गेंदबाजों ने लाइट्स के अंदर गेंदबाजी की तो फिर न्यूजीलैंड की टीम टिक नहीं पाएगी और ये पूरी तरह से एकतरफा मुकाबला हो जाएगा।
वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम के ज्यादातर खिलाड़ी लाजवाब फॉर्म में हैं। ऐसे में भारतीय फैंस को टीम से बहुत उम्मीदें हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि घरेलू टीम होने के नाते मेन इन ब्लू पर थोड़ा दबाव भी होगा। हालांकि, लीग स्टेज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जिस तरह से अप्रोच रहा था, उससे फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, कीवी टीम एक बार फिर सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पटखनी देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम को पहले बैटिंग करनी चाहिए - एस श्रीसंत
स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत के दौरान एस श्रीसंत ने भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि अगर हमारे गेंदबाजों ने लाइट्स के अंदर गेंदबाजी की तो फिर ये एकतरफा मुकाबला हो जाएगा। अगर शमी, सिराज और बुमराह अच्छी गेंदबाजी करते हैं तो फिर ये न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा। हालांकि अगर उन्होंने नई गेंद से सीम पोजिशन को सही रखा तो फिर न्यूजीलैंड की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। अगर न्यूजीलैंड पहले बैटिंग करती है तो फिर भारत को उन्हें 300 रनों के अंदर समेटना होगा। मुंबई की विकेट पर इस तरह के स्कोर को चेज किया जा सकता था। अगर भारतीय टीम टॉस जीते तो उन्हें पहले बैटिंग करना चाहिए। विकेट पर भी काफी कुछ डिपेंड करेगा।