सेंचुरियन में एकदिवसीय सीरीज के छठे और आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 46.5 ओवर में 204 रनों पर सिमट गई। सबसे अधिक रन खाया जोंडो (54) ने बनाए। भारत की तरफ से इस सीरीज में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट अपने नाम किये। बुमराह ने 2 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को भी क्रमशः 2 और 1 सफलता हासिल हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। हाशिम अमला को 10 रन के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर ने धोनी के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मार्करम (24) को कवर्स पर श्रेयस अय्यर ने कैच किया। शार्दुल ठाकुर का यह दूसरा विकेट था। वहां से एबी डीविलियर्स और खाया जोंडो ने पारी सम्भाली और तीसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़े। लय में नजर आ रहे डीविलियर्स को 30 रन के निजी स्कोर पर चहल ने बोल्ड कर इस साझेदारी को तोड़ा। विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक कलासन काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन जसप्रीत बुमराह के आक्रमण पर आने के बाद वे भी 22 रन के निजी स्कोर पर कोहली को कैच थमाकर चले गए। इसके बाद बेहारदीन (1) और मॉरिस (4) के विकेट गिरने से स्कोर 142/6 हो गया। इस दौरान जोंडो (54) ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन कुछ देर बाद ही चहल की गेंद पर पांड्या को कैच देकर चले गए। इस समय कुल स्कोर 151 रन था। इसे भी पढ़ें: इससे पहले हम इतनी मुश्किल परिस्थिति में कभी नहीं थे-हाशिम अमला इसके बाद फेहलुकवायो (34) और मोर्कल ने स्कोर को आगे बढ़ाया। मोर्कल 20 रन बनाकर आउट हुए। फेहलुकवायो अंत तक टिके रहे और शार्दुल ठाकुर की दो गेंदों पर 2 छक्के जड़े। उसी ओवर में ठाकुर ने उन्हें खुद की गेंद पर कैच कर दक्षिण अफ़्रीकी पारी को 46.5 ओवर में 204 के स्कोर पर समाप्त किया। ठाकुर ने 52 रन पर 4 विकेट झटके। चहल ने 2 बुमराह ने 2 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट झटका। पांड्या को भी एक विकेट मिला।