जोहान्सबर्ग में खेले गए पहले टी20 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 28 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 175/9 का स्कोर ही बना सकी। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 5 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। आइये नज़र डालते हैं पहले मैच में बने सभी आंकड़ों पर: # भारत की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार। इससे पहले युजवेंद्र चहल (6/25 vs इंग्लैंड, 2017) के नाम था यह रिकॉर्ड। # क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने छठे गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उमर गुल, अजंता मेंडिस, टिम साउदी, इमरान ताहिर और लसिथ मलिंगा ने बनाया था। # भारत ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। # भारत (203/5) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार 200 का आंकड़ा पार किया। # भारत ने पावरप्ले में 78 रन बनाये और अपना पिछला रिकॉर्ड (77 vs श्रीलंका, नागपुर 2009) तोड़ा। # शिखर धवन ने अपना चौथा अर्धशतक लगाया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे तेज़ अर्धशतक (27 गेंद) लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। # टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने महेंद्र सिंह धोनी (134, 262 पारी), उन्होंने कुमार संगकारा (133, 194 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ा। # भारतीय टीम की पारी के आखिरी आठ ओवर में आठ गेंद बाउंड्री के पार गई और आठों चौके थे। # 18वें ओवर में भारतीय टीम ने कुल मिलाकर चार विकेट हासिल किये, जिसमें भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लिए। इस ओवर में भारतीय टीम ने एक अनोखी टीम हैट्रिक भी पूरी की। # रनों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मामले में रिकॉर्ड 37 रन का है, जो भारत ने 2007 में डरबन में बनाया था। # दक्षिण अफ्रीका के रीज़ा हेंड्रिक्स ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया। # सुरेश रैना ने भारतीय टीम में वापसी की और तीन कैच लिए।