SAvIND: चोट के चलते क्विंटन डी कॉक सीमित ओवर सीरीज से बाहर

दक्षिण अफ्रीका को खिलाड़ियों की चोटें बहुत परेशान कर रही है। इसी क्रम में अब विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नाम भी जुड़ गया है। कलाई में चोट के चलते डी कॉक भारत के खिलाफ न सिर्फ वन-डे से बल्कि टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। इससे पहले एबी डीविलियर्स वन-डे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों और कप्तान फाफ डू प्लेसी पूरी वन-डे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। भारत के खिलाफ सेंचुरियन में हुए दूसरे वन-डे में डी कॉक को चोट लगी। उन्हें ठीक होने में अभी 2 से 4 सप्ताह का समय लगेगा। केपटाउन वन-डे पहले डी कॉक के स्थान पर किसे टीम में लिया जाएगा, इसकी घोषणा अभी नहीं हुई है। कलाई में सूजन और दर्द की शिकायत के बाद डी कॉक की चोट की गंभीरता का पता चला। दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेडिकल यूनिट की कोशिश यही रहेगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले क्विंटन डी कॉक फिट हो जाएं। डी कॉक तीसरे खिलाड़ी हैं, जो भारत के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज से पहले या दौरान चोटिल होकर बाहर हुए हैं। उनसे पहले एबी दीविलियर्स शुरूआती तीन मैचों से बाहर हुए, वहीँ कप्तान फाफ डू प्लेसी वन-डे सीरीज से बाहर हो गए। डू प्लेसी की जगह कप्तानी एडेन मार्करम कर रहे हैं। 6 वन-डे मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से आगे चल रहा है। इसे भी पढ़ें: SAvIND: यजुवेंद्र चहल ने शिखर धवन की शुभकामनाओं का दिया उन्हीं के अंदाज़ में जवाब भारत के खिलाफ पहले दोनों वन-डे में खेले क्विंटन डी कॉक का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। डरबन में खेले गए पहले मैच में उन्होंने 34 रनों की धीमी पारी खेली थी। इसके बाद सेंचुरियन में हुए दूसरे मैच में उन्हें जसप्रीत बुमराह की गेंदों पर काफी संघर्ष करते हुए देखा गया। शरीर पर आने वाली गेंदों से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा था और अंत में 20 रन के निजी स्कोर पर उन्हें युजवेंद्र चहल ने उन्हें आउट कर दिया।

Edited by Staff Editor