भारत के खिलाफ 6 वन-डे मैचों की सीरीज के शुरूआती तीनों मैच हार चुकी दक्षिण अफ़्रीकी टीम के लिए राहत की खबर यह है कि अंतिम तीन मैचों के लिए उनके स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की वापसी हुई है। चोट के चलते डीविलियर्स पहले तीन मैचों में नहीं खेल पाए थे। हालाँकि यह अभी तय नहीं हुआ है कि वे चौथे वन-डे में खेल पाएंगे या नहीं। गौरतलब है कि जोहान्सबर्ग में होने वाले चौथे वन-डे में दक्षिण अफ़्रीकी टीम पिंक ड्रेस में खेलेगी। चयनकर्ताओं ने बैठक के बाद मेजबान टीम की घोषणा कर दी। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि एबी डीविलियर्स की अंगुली की चोट का अभी भी मूल्यांकन करना जरुरी है। एबी ने फिट होने के लिए गोल्फ भी खेला था। भारतीय स्पिनरों के सामने दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाजी बेबस नजर आई है, ऐसे में डीविलियर्स के आने से उनमें एक विश्वास के साथ ही मजबूती भी आएगी। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने अब तक तीन मैचों में 21 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका औसत 9 से ऊपर रहा है, जो अविश्वसनीय मालूम पड़ता है। दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में कुछ नए चेहरों को आजमाने का प्रयास किया है। खाया जोंडो, लुंगी एनगीडी, और विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन का नाम इनमें प्रमुख है। इसके अलावा भी आने वाले मैचों में कुछ नए नाम देखने को मिल सकते हैं। अनुभव की कमी मेजबान टीम में साफ़ तौर पर देखी जा सकती है, ऐसे में डीविलियर्स और हाशिम अमला ही उनके लिए संजीवनी का काम करने वाले खिलाड़ी हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि पिंक मैच में एबी डीविलियर्स अगर मैदान पर उतरते हैं, तो कैसे खेला का प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि पिंक ड्रेस में वे अच्छा खेल दिखाते आए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम एडेन मार्करम, हाशिम अमला, एबी डीविलियर्स, जेपी डुमनी, इमरान ताहिर, डेविड मिलर, मोर्ने मोर्कल, क्रिस मॉरिस, लुंगी एनगीडी, अनदिल फेहलुकवायो, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, खाया जोंडो, फरहान बेहरदीन।