दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स भारत के खिलाफ मौजूदा सीरीज के चौथे वन-डे में टीम में वापस लौट सकते हैं। प्रिटोरिया कंट्री क्लब में एबी ने गोल्फ खेलने का फैसला किया, जिसे दक्षिण अफ्रीका के मेडिकल अधिकारी डॉ. शोएब मंजरा ने सकारात्मक कदम बताया। बता दें कि डीविलियर्स फिलहाल अंगुली की चोट से जूझ रहे हैं और भारत के खिलाफ सीरीज के पहले तीन वन-डे से बाहर हैं। क्रिकेट से गोल्फ काफी अलग खेल है लेकिन डीविलियर्स बिना दर्द की शिकायत किये 18 राउंड खेल लेते हैं, तो यह एक सकारात्मक संकेत होगा। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के मेडिकल अधिकारी ने स्पोर्ट स्टार से बातचीत करते हुए यह बताया है। उन्होंने आगे कहा कि एक बार आप चोटिल होकर बाहर हो जाते हैं, तो चीजें आपके हाथ में होती है। आप किसी भी गतिविधि में भाग लेने को स्वतंत्र होते हैं लेकिन ऐसी किसी भी गतिविधि का हम समर्थन नहीं करते, जिसमें जोखिम हो। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में विराट कोहली का कैच लेते वक्त एबी डीविलियर्स चोटिल हो गए थे। हालाँकि वो बल्लेबाजी के लिए आये थे मगर फील्डिंग में उन्हें बाहर ही देखा गया था। 6 वन-डे मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम 0-2 से पीछे चल रही है। उनके अलावा कप्तान फाफ डू प्लेसी भी चोटिल होकर बाहर जा चुके हैं। एबी डीविलियर्स के टीम में लौटने से मेजबान थोड़े मजबूत जरुर होंगे और उनके लिए वे लाभदायक साबित होंगे। उल्लेखनीय है कि भारत ने टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद वन-डे सीरीज में धमाकेदार शुरुआत करते हुए डरबन में हुए पहले वन-डे में जीतने के बाद दूसरे मैच में भी उसी लय को बरकरार रखते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली है। फाफ डू प्लेसी के बाहर होने के बाद मेजबान टीम काफी कमजोर नजर आई और 118 रन बनाकर आउट हो गई।