दक्षिण अफ़्रीकी टीम में वापस शामिल होने के एक दिन बाद ही एबी डीविलियर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। डीविलियर्स के जोहान्सबर्ग में होने वाले चौथे वन-डे में खेलने की पुष्टि हो गई है। मैच से सम्बंधित प्रेस वार्ता में दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने एक बयान देते हुए उनके खेलने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे अंतिम ग्यारह में शामिल होने के लिए तैयार हैं और वे प्लेइंग इलेवन में होंगे। 33 वर्षीय डीविलियर्स अंगुली में चोट की वजह से शुरूआती तीन वन-डे से बाहर रहे थे, पिंक मैच में भी उनके नहीं खेलने की खबरें आ रही थी। इससे पहले वे टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे लेकिन अंतिम टेस्ट में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। ब्रेस्ट कैंसर पीड़ितों की सहायतार्थ खेले जाने वाले पिंक मैच में खेलने के लिए डीविलियर्स हमेशा तैयार देखे गए हैं। इस मैच में उनका प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहता है। इससे पहले खेले सभी मैचों में उनके आंकड़े लाजवाब रहे हैं। अंतिम 5 पिंक मैचों में उनके आंकड़े इस प्रकार रहे हैं: 128 (108) बनाम पाकिस्तान, 2013 77 (47) बनाम भारत, 2013 149 (44) बनाम वेस्टइंडीज, 2015 36 (27) बनाम इंग्लैंड, 2016 60 (61) बनाम श्रीलंका, 2017 6 मैचों की सीरीज में दक्षिण अफ्रीका पहले ही 3-0 से पिछड़ चुका है, मेहमान टीम ने उन्हें चारों खाने चित करते हुए जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए एक टेस्ट और तीन वन-डे सहित लगातर कुल चार मैचों में विजय प्राप्त की है।