दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेजबानों ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में डीन एल्गर के नाबाद 141 रनों की बदौलत 311 रन बनाये, जिसके जवाब में दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का 245/9 हो गया था। डीन एल्गर तीसरी बार शुरू से लेकर अंत तक आउट नहीं हुए और बैट कैरी करने के मामले में डेसमंड हेंस के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की। इसके अलावा मोर्ने मोर्कल ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे किये और ऐसा करने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने। दूसरे दिन 257/8 से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 311 रन बनाये। डीन एल्गर 141 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने कगिसो रबाडा (22) के साथ नौवें विकेट के लिए 50 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने चार और जोश हेज़लवुड एवं नाथन लायन ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 67/2 का स्कोर बना लिया था। डेविड वॉर्नर ने 14 गेंदों में 30 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन लंच से पहले रबाडा ने उन्हें आउट कर दिया। लंच के बाद स्टीव स्मिथ भी सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। चाय से पहले दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दो बड़े झटके दिए और 77 रन बनाने के बाद कैमरन बैन्क्रोफ्ट आउट हुए। इससे पहले मोर्ने मोर्कल ने शॉन मार्श (26) को आउट करके अपने 300 विकेट पूरे किये थे और चाय के समय स्कोर 150/5 हो गया था। चाय के बाद दक्षिण अफ्रीका से मेहमानों के ऊपर और ज्यादा दबाव बना दिया और स्कोर 175/8 हो गया था, लेकिन यहाँ से नाथन लायन ने 38 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को 250 के पास पहुंचाया। उन्होंने टिम पेन के साथ नौवें विकेट के लिए धुआंधार 66 रन जोड़े। स्टंप्स के समय टिम पेन 33 और जोश हेज़लवुड 1 रन बनाकर नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अभी तक मोर्ने मोर्कल ने चार, कगिसो रबाडा ने तीन और वर्नन फिलैंडर ने दो विकेट लिए हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 311 (डीन एल्गर 141*, पैट कमिंस 4/78) ऑस्ट्रेलिया: 245/9 (कैमरन बैन्क्रोफ्ट 77, नाथन लायन 47, मोर्ने मोर्कल 4/87)