भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND) की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है। हालाँकि, इसकी शुरुआत से पहले आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है और उनके मुताबिक आगामी दौरे पर खेले जाने वाली हर सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका फेवरिट होगा। चोपड़ा को लगता है कि भारतीय टीम किसी भी फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका को क्लीन स्वीप से नहीं हरा पायेगी।
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का सीमित ओवरों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज हिस्सा नहीं हैं और हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। इसके अलावा तीनों ही फॉर्मेट की सीरीज के लिए अलग-अलग कप्तान बनाये हैं। T20I में सूर्यकुमार यादव, वनडे में केएल राहुल और टेस्ट में रोहित शर्मा नेतृत्व करेंगे।
अपने यूट्यूब चैनल पर टूर का प्रीव्यू करते हुए, आकाश चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू फायदा मिलने की बात कही और इसी वजह से उसे सभी फॉर्मेट में फेवरिट बताया। उन्होंने कहा,
मुझे कहीं भी क्लीन स्वीप का मौका नहीं दिखता। हम वनडे में बहुत अच्छी टीम के खिलाफ नहीं खिला रहे हैं और वे भी बहुत अच्छी टीम के साथ नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, परिस्थितियां अभी भी उनके पक्ष में होंगी और उन्होंने वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन किया है। मैं इस पूरी सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को फेवरिट के रूप में देखता हूं। मैं पूरी तरह से गलत हो सकता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं गलत साबित हूं, लेकिन मैं देख रहा हूं कि कुछ और मैच दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जा रहे हैं। यह दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में 5-3 हो सकता है।
गौरतलब हो कि दक्षिण अफ्रीका का दौरा हमेशा से ही भारत के लिए काफी मुश्किल रहा है। पिछले दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना होगा कि इस बार टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।