दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व कप्तान और ओपनर डीन एल्गर (Dean Elgar) ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है और बताया कि भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद वह अपने अंतरराष्ट्रीय करियर पर विराम लगा देंगे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) ने गुरुवार (22 दिसंबर) को 36 वर्षीय एल्गर के संन्यास के फैसले की पुष्टि की।
डीन एल्गर ने अपने करियर में अभी तक 84 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 5000 से अधिक रन बनाए और 17 बार टेस्ट फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी की है। अगर भारत के खिलाफ दोनों मुकाबलों में उन्हें जगह मिलती है, तो वह अपने करियर का समापन 86 टेस्ट मुकाबलों के साथ करेंगे।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के द्वारा जारी किये गए बयान में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एल्गर ने कहा,
क्रिकेट खेलना हमेशा से मेरा सपना रहा है, लेकिन अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलना सर्वोपरि है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 12 साल तक ऐसा करने का सौभाग्य प्राप्त करना मेरे सपनों से परे है, यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है जो भाग्यशाली रही है। केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा। दुनिया में मेरा पसंदीदा स्टेडियम। मैंने अपना पहला टेस्ट रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था और उम्मीद है कि यह मेरा आखिरी भी होगा।
आपको बता दें कि डीन एल्गर को जून 2021 में साउथ अफ्रीका टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। पिछली बार दक्षिण अफ्रीका ने भारत को उनकी ही अगुवाई में सीरीज में मात दी थी। इसके अलावा कई बार जब टीम में मुख्य खिलाड़ी नहीं होते थे तो डीन एल्गर काफी बेहतरीन तरीके से कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलवाते थे। हालाँकि, नए कोच टेस्ट कोच शुक्री कोनार्ड के साथ एल्गर का तालमेल नहीं सही रहा और अब दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने संन्यास का मन बना लिया।