दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND) पर गई भारतीय टीम ने 17 दिसंबर से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज किया, जिसका पहला मुकाबला जोहानसबर्ग में खेला गया। इस मुकाबले में भारत को बड़ी जीत मिली, जिससे उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम के लिए पहले वनडे में तमिलनाडु के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की और उन्होंने अपने पहले ही मैच में एक बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। सुदर्शन ने 43 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाये और भारतीय ओपनर्स की उस खास लिस्ट का हिस्सा बन गए, जिन्होंने अपने डेब्यू वनडे में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया।
22 वर्षीय ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने काफी सहज होकर बल्लेबाजी की और कुछ बेहतरीन शॉट भी खेले। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके भी लगाए और आखिरी तक नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।
वनडे डेब्यू में 50+ का स्कोर बनाने वाले चौथे ओपनर बने
भारत के लिए साई सुदर्शन से पहले अब तक तीन ओपनिंग बल्लेबाजों ने अपने डेब्यू वनडे मैच में 50 या उससे अधिक रन बनाने का कारनामा किया था। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रॉबिन उथप्पा का है, जिन्होंने 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 86 रनों की पारी खेली थी। वहीं, दूसरे स्थान पर टीम के मौजूदा वनडे कप्तान केएल राहुल का नाम है। राहुल ने 2016 में ज़िम्बाब्वे दौरे पर अपने डेब्यू वनडे में बेहतरीन शतक लगाया था और नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी। लिस्ट में तीसरा नाम फैज़ फज़ल का है, जिन्होंने 2016 में ही ज़िम्बाब्वे में वनडे डेब्यू करते हुए नाबाद 55 रन बनाये थे। अब इस लिस्ट में साई सुदर्शन का नाम भी जुड़ गया है।
गौरतलब हो कि साई सुदर्शन को लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम उस समय मिला जब बीसीसीआई ने उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में जगह दी थी। इससे पहले उन्होंने घरेलू क्रिकेट, आईपीएल और भारत ए के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था और सभी को लगातार प्रभावित कर रहे थे।