दक्षिण अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत को पारी और 32 रनों से मात दी। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। बात बल्लेबाजी की हो या गेंदबाजी की अफ्रीकी टीम का दबदबा पूरे मैच पर दिखा। भारत की इस हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। पूर्व भारतीय दिग्गज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ी बात कही।
भारत की हार के बाद ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए संजय सांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय टीम ने पहली पारी में 245 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को कुछ हद तक कम आंका लेकिन हां यह कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के लिए सर्वश्रेष्ठ दिनों या टेस्ट मैचों में से एक नहीं था। लंच के बाद शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा से गेंदबाजी कराना एक गलती थी। यह ऐसा पल था जिसे आपको भुनाना चाहिए था। यह एक बहुत बड़ी गलती थी।’
मांजरेकर ने आगे कहा, ‘भारतीय टीम की गेंदबाजी योजना और गेंदबाजों में बदलाव काफी आश्चर्यचकित करने वाला था। यह पूरे टेस्ट मैच के दौरान देखा गया। आप मार्को यानसेन को देखें, उनकी बल्लेबाजी के दौरान गेंद बाहरी किनारा लेकर गई लेकिन केएल राहुल इसे लपक नहीं पाए। उसके बाद उन्हें उसी क्षेत्र में कुछ गेंदें की गई। फिर बाउंसर और एक फुल लेंथ डिलीवरी। यह अप्रत्याशित था। यहां पर कप्तान रोहित शर्मा को आना चाहिए था और कहना चाहिए था कि समय निकला जा रहा है, अनुशासन बनाये रखें।'
कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी के लिहाज से भी रोहित शर्मा के लिए यह मैच खराब रहा। भारत की पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। रोहित का यह खराब फॉर्म दूसरी पारी में भी बना रहा और वह खाता भी नहीं खोल पाए। इस बार भी उन्हें रबाडा ने ही चलता किया।