IND vs SA: ‘रोहित शर्मा सबसे निस्वार्थ…’ हिटमैन की तारीफ में कीवी दिग्गज ने कही बड़ी बात

India v Australia - ICC Men
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था

भारत और दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के बीच वनडे सीरीज अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज में भारत ने अफ्रीकी टीम को 2-1 से मात दी। अब अफ्रीकी टीम से उनके ही घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी होने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज साइमन डूल (Simon Doull) ने रोहित की जमकर तारीफ की है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए साइमन डूल ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा, ‘यह उनके खेल को थोड़ा कंट्रोल करने के बारे में है। पिछले 10-18 महीने में मैंने रोहित शर्मा के बारे में जो एक बात देखी है, वह उनका निस्वार्थ भाव है। मैंने लंबे समय से उनके जैसा निस्वार्थ भारतीय क्रिकेटर नहीं देखा है। उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए वह सब कुछ किया जो वह कर सकते थे। उन्होंने इस टीम को बनाया। उन्होंने खास तौर पर सफेद गेंद की क्रिकेट में आक्रमक तरीके से खेला ताकि टीम के अन्य लोग भी उसी तरह से खेल सकें।’

डूल ने आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप में हमने देखा कि उन्होंने टॉप ऑर्डर में टोन सेट किया जिससे मिडिल ऑर्डर को उसी तरह से आजादी के साथ खेलने की अनुमति मिली जैसा वे खेलते थे। कप्तानी में वह वास्तव में बेहतर हो रहे हैं। वह एक बहुत अच्छे कप्तान बन गए हैं। वह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में हमेशा एक अच्छे कप्तान थे लेकिन मुझे लगता है टेस्ट फॉर्मेट में भी वह आक्रमक बन गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनको देखने के लिए उत्सुक हूं।’

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा पहली बार मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आएंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now