SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा न्यूजीलैंड का अनचाहा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर बनाया 

(Photo Courtesy: Gallo Images)
(Photo Courtesy: Gallo Images)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच केपटाउन में 3 जनवरी से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मुकाबले (SA vs IND) का पहला दिन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा और जमकर विकेट गिरे। मुकाबले से पहले बल्लेबाजों ने शायद ही सोचा होगा कि इस पिच पर जमना इतना मुश्किल होगा। पिछले मैच में बड़ी जीत दर्ज करने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम अपनी पहली पारी में 55 रनों के मामूली स्कोर पर एक सेशन में ही ऑल आउट हो गई, जो कि किसी भी टीम का टेस्ट मुकाबले के पहले सेशन में ऑल आउट होने का आठवां मौका रहा। खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ ऑल आउट होकर सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, जो शुरूआती ओवरों में ही गलत साबित होता नजर आया। पारी के चौथे ओवर में ओपनर एडेन मार्करम (2) को आउट कर मोहम्मद सिराज ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। इसके बाद डीन एल्गर (4) भी चलते बने। ट्रिस्टन स्टब्स (3) और टोनी डी जॉर्जी (2) भी टिक पाने में सफल नहीं हुए। डेविड बेडिंघम (12) के रूप में टीम ने 34 के स्कोर पर पांचवां विकेट गंवाया।

पिछले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले मार्को यानसेन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। विकेटों का सिलसिला ऐसे ही जारी रहा और देखते ही देखते पूरी टीम 23.2 ओवर में ऑल आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से काइल वेरेन ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाये। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सिर्फ 15 रन देकर छह विकेट हासिल किये। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को भी दो-दो विकेट मिले।

दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा न्यूजीलैंड का भारत के खिलाफ ऑल आउट होकर सबसे कम टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड

इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने साल 2021 में मुंबई में खेले गए टेस्ट में सिर्फ 62 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया था, जो उस समय किसी भी टीम का भारतीय टीम के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर था। न्यूजीलैंड सिर्फ 28.1 ओवर ही खेल पाई थी। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने चार, मोहम्मद सिराज ने तीन, अक्षर पटेल ने दो और जयंत यादव को एक विकेट मिला था।

भारत के खिलाफ ऑल आउट होकर सबसे कम टेस्ट स्कोर बनाने वाली टीमों की लिस्ट

55 - दक्षिण अफ्रीका, केपटाउन, 2024

62 - न्यूजीलैंड, मुंबई, वानखेड़े, 2021

79 - दक्षिण अफ्रीका, नागपुर, 2015

81 - इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2021

82 - श्रीलंका, चंडीगढ़, 1990

Quick Links

App download animated image Get the free App now