SA vs IND: यशस्वी जायसवाल के कायल हुए सुनील गावस्कर, युवा बल्लेबाज की तारीफों के बांधे पुल

(Photo Courtesy: BCCI Twitter)
(Photo Courtesy: BCCI Twitter)

वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीकी को उनके ही घर में 2-1 से मात देने के बाद अब भारतीय टीम अफ्रीकी टीम से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ने को तैयार है। दोनों टीमों के बीच इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने वाली है। टेस्ट सीरीज से भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की वापसी होने जा रही है। हालांकि इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि इस सीरीज में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) धमाल मचा सकते हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा, ‘हां, यह उनके लिए एक परीक्षा होगी। मेरे मानना है इन परिस्थितियों में भी वो अच्छा करने की क्षमता रखते हैं। मैंने टेस्ट मैचों में उनमें जो देखा है वह यह है कि वह गेंद को बहुत देर से खेलते हैं और उनका सिर बहुत स्थिर रहता है। वह गेंद को बहुत देर से खेलते हैं। वह खुद को समय देना पसंद करते हैं।'

गावस्कर यही नहीं रुके उन्होंने जायसवाल की तारीफ में आगे कहा, ‘वह शॉर्ट बॉल के अच्छे खिलाड़ी हैं और पुल शॉट खेलने से नहीं डरते। मुझे लगता है कि जब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होता है तो पहले 12 ओवर महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि उसके बाद गेंद कुछ मूवमेंट नहीं करती। यदि आप 12 ओवर तक आराम से खेलते हैं तो आप अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर आप अच्छे बल्लेबाज हैं तो आपको कोई आउट नहीं कर सकता है।’

आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था। अपने डेब्यू मैच में ही जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 266 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications