SA vs IND: सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया चौंकाने वाला रिकॉर्ड, इंग्‍लैंड के वर्ल्‍ड कप कप्‍तान को पछाड़ा

South Africa India Cricket
सूर्यकुमार जबरदस्त फॉर्म में हैं

भारतीय (India Cricket Team) बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। जोहानसबर्ग में खेले गए मुकाबले में सूर्या ने केवल 56 गेंदों में सात चौके व आठ छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-4 या उससे नीचे आकर सबसे ज्‍यादा 50+ के स्कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने 15वीं बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाया। भारतीय बल्‍लेबाज ने इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने नंबर-4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए 14 बार 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाया। मोर्गन ने 105 पारियों में ऐसा किया था। वहीं, सूर्या ने केवल 39 पारियों में यह रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया।

ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्‍लेन मैक्‍सवेल इस लिस्‍ट में तीसरे स्‍थान पर काबिज हैं, जिन्‍होंने 74 पारियों में 11 बार 50 प्‍लस का स्‍कोर बनाया है। रिची बेरिंगटन (59 पारी) और ग्‍लेन फिलिप्‍स (48 पारी) ने 10-10 बार ऐसा किया।

T20I में नंबर-4 या उससे नीचे सबसे ज्‍यादा 50 प्‍लस स्‍कोर बनाने वाले बल्‍लेबाज

  • 15 - सूर्यकुमार यादव (39 पारी)
  • 14 - इयोन मोर्गन (105 पारी)
  • 11 - ग्‍लेन मैक्‍सवेल (74 पारी)
  • 10 - रिची बेरिंगटन (59 पारी)
  • 10 - ग्‍लेन फिलिप्‍स (48 पारी)

बता दें कि सूर्यकुमार यादव की धांसू पारी की बदौलत भारत ने तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच विशाल अंतर से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की। भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 201 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पारी 13.5 ओवर में 95 रन पर ढेर हो गई। भारत ने 106 रन के विशाल अंतर से मैच अपने नाम किया। याद हो कि दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा और फिर दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now