SA vs IND : 'शेर सिंह राणा को हराएगा तू?'- सूर्यकुमार यादव ने फिल्मी अंदाज में की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह की तारीफ 

Neeraj
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया
अर्शदीप सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया

रविवार को जोहानसबर्ग में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में भारत की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) रहे, जिन्होंने पांच विकेट झटके। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से भारतीय फैंस का दिल जीत लिया। वहीं, हाल ही में T20I सीरीज में कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने फिल्मी अंदाज में अर्शदीप की प्रशंसा की।

सूर्या के फैंस अच्छे से जानते हैं कि उन्हें बॉलीवुड फ़िल्में देखने का काफी ज्यादा शौक है। अक्सर वो सोशल मीडिया पर कॉमेडी फिल्मों के क्लिप शेयर करते रहते हैं। इस बीच अर्शदीप की तारीफ करने के लिए उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' फिल्म के एक फेमस डायलॉग का सहारा लिया। दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अर्शदीप सिंह की एक तस्वीर पोस्ट की और उस पर लिखा, 'शेर सिंह राणा को हराएगा तू? है दम?'

सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट
सूर्यकुमार यादव की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट

आपको बता दें कि हाल ही में सूर्यकुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा था, जिसमें वो टीम बस में अर्शदीप को गुस्से में कुछ बोलते नजर आ रहे थे। वीडियो देखकर फैंस को लगा था दोनों खिलाड़ियों को बीच कुछ विवाद हुआ होगा, लेकिन सूर्या की इंस्टा स्टोरी से साबित हो गया कि उनके और अर्शदीप सिंह के बीच सब ठीक है।

बता दें कि युवा तेज गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 37 रन देकर पांच विकेट झटके। इसी के साथ अर्शदीप ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया। वह पहले ऐसे गेंदबाज बने, जिन्होंने प्रोटियाज टीम के खिलाफ उन्हीं की धरती पर वनडे में 5 विकेट लिए।

दक्षिण अफ्रीका के 117 रन के टारगेट को भारतीय टीम ने साई सुदर्शन और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 16.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now