SA vs IND: "तुरंत संन्यास ले लेना चाहिए"- रोहित शर्मा के 0 पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बारिश 

रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे
रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे

सेंचुरियन में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले (SA vs IND) में भारत की हालत काफी खराब नजर आ रही है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाकर भारत के पहली पारी के स्कोर 245 के आधार पर 163 रनों की बढ़त हासिल की। फैंस को उम्मीद थी कि पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पहली पारी में भी वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे और दूसरी पारी में उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला।

रोहित शर्मा को भारत की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में कगिसो रबाडा ने एक जबरदस्त गेंद पर बोल्ड कर दिया। रबाडा की गेंद पड़ने के बाद बाहर निकली और भारतीय कप्तान की गिल्लियां उड़ गईं। इस तरह दक्षिण अफ्रीका में रोहित का निराशाजनक टेस्ट रिकॉर्ड जारी है। उनके आउट होने पर ट्विटर पर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, जो हम आपके लिए लेकर आये हैं।

रोहित शर्मा के 0 पर आउट होने को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं पर एक नजर

(ये रोहित शर्मा सिर्फ पावरप्ले में ही खेलेगा क्या?)

(इतना भी निस्वार्थ नहीं होना चाहिए कि सारे ओवर बाकियों के लिए छोड़ के चले जाओ)

(रोहित शर्मा को अब संन्यास ले लेना चाहिए)

(रोहित शर्मा बतौर ओपनर अपनी एकाग्रता खो रहे हैं।)

(इस मैच के बाद रोहित शर्मा को तुरंत संन्यास ले लेना चाहिए. विदेशी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना उनके बस की बात नहीं है। उन्होंने प्रत्येक विदेशी दौरे को केवल घरेलू परिस्थितियों में चोटों का हवाला देकर टाल दिया।)

(रोहित शर्मा का विदेश में क्या प्रदर्शन है जो खेल रहा है)

(वर्ल्ड कप हार के बाद रोहित शर्मा)

(राहुल से ओपनिंग करानी थी..रहाणे मिडिल ऑर्डर में रहता, रोहित शर्मा की जरूरत नहीं है)

(रबाडा और रोहित की कभी ना खत्म होने वाली कहानी जारी है)

(रोहित के साथ क्या हुआ)

Quick Links

App download animated image Get the free App now