रविवार को जोहानसबर्ग में हुए वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की ओर से युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू हुआ था। अपने डेब्यू मुकाबले में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 55 रन बनाये थे। मुकाबले के बाद बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज ने अपने डेब्यू को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सोमवार, 18 दिसंबर को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर साई सुदर्शन का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने अपने डेब्यू को लेकर बात करते हुए कहा,
यह एक अद्भुत एहसास था। एक युवा खिलाड़ी के तौर पर हर कोई अपने देश के लिए खेलना और ट्रॉफी जीतना चाहता है। विकेट बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं था, लेकिन हमने अच्छी साझेदारी की और बीच में विकेट के बारे में भी बात करते रहे। मैच से पहले मैंने यहाँ की कंडीशन को अच्छे से जाना और उसी के अनुसार बल्लेबाजी की। इस सीरीज से पहले मैंने इंडिया ए के लिए इस पिच पर खेला था, जिससे मुझे काफी मदद मिली। डेब्यू करियर की शुरुआत बाउंड्री से करना काफी अलग एहसास था।
इसी के साथ सुदर्शन ने डेब्यू को लेकर अपने परिवार की भावनाओं के बारे में भी बात करते हुए कहा,
वे काफी खुश थे। वनडे स्क्वाड की घोषणा के दौरान जब उन्होंने मेरा नाम देखा था, तब से वो सब काफी खुश थे और आज भी वो काफी खुश होंगे। क्रिकेट में डेब्यू के दौरान कैप देने वाला कल्चर मुझे काफी पसंद है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्रगान के दौरान भी मैं भावुक हो गया था, जो काफी अच्छा एहसास था और मैंने इसे काफी एन्जॉय किया।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 27.3 ओवरों में 116 रनों पर ढेर हो गई थी। जवाबी पारी में मेन इन ब्लू ने इस टारगेट को 16.4 ओवरों में सुदर्शन और श्रेयस अय्यर (52) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।