SA vs IND: भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव, दिग्गज खिलाड़ी की दूसरे टेस्ट में हुई वापसी 

                   Photo - BCCI
Photo - BCCI

भारत और दक्षिण अफ्रीका (SA vs IND) के बीच आज से केपटाउन में दूसरा टेस्ट शुरू होने वाला है। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर इस मैच में कप्तान भी हैं और उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। भारतीय टीम में 2 बड़े बदलाव हुए हैं और रविचंद्रन अश्विन एवं शार्दुल ठाकुर की जगह रविंद्र जडेजा और मुकेश कुमार को शामिल किया गया है।

दक्षिण अफ्रीका की टीम में भी 3 बदलाव हुए हैं और चोटिल नियमित कप्तान टेम्बा बवुमा एवं गेराल्ड कोट्ज़ी के अलावा कीगन पीटरसन की जगह प्लेइंग XI में ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज और लुंगी एनगीडी को शामिल किया गया है।

टॉस के बाद डीन एल्गर ने कहा, "पिच काफी रोचक लग रही है और इसलिए उन्होंने बल्लेबाजी का फैसला लिया। 2 मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त अगर आप नहीं लेंगे तो सीरीज नहीं जीत सकते। हमें भारत की बढ़िया टीम के खिलाफ इस मैच में अच्छी शुरुआत करनी पड़ेगी।"

दूसरी तरफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा," पिच काफी अच्छी लग रही है और हम भी पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। हालाँकि इस पिच से तेज़ गेंदबाजों को मदद मिलेगी और इसका हम फायदा उठाना चाहेंगे। पिछले मैच में जो हुआ उसे भूलना होगा और इस मैच में हमें अच्छे रन बनाने के अलावा 20 विकेट लेने पर ज्यादा ध्यान देना होगा। पिछले मैच में जो नहीं हुआ वो इस मैच में हम करना चाहेंगे।"

SA vs IND दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

South Africa

डीन एल्गर (कप्तान), काइल वेरेन, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगीडी

India

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

Quick Links

App download animated image Get the free App now