SA vs IND: दूसरे टी20 मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

सूर्यकुमार यादव और एडेन मार्करम ट्रॉफी के साथ
सूर्यकुमार यादव और एडेन मार्करम ट्रॉफी के साथ

दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND, 2023) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। किंग्समीड में लगातार बारिश के चलते पहले मुकाबले का टॉस भी नहीं हो पाया लेकिन अब दूसरा मुकाबला मंगलवार, 12 दिसंबर को गकेबेरहा के सैंट जॉर्जस पार्क में खेला जायेगा। डरबन की तरह इस मुकाबले पर भी बारिश का सांया रहेगा, लेकिन मुकाबले का नतीजा देखने को मिल सकता है।

पिच और मौसम की जानकारी

गकेबेरहा के मौसम के मुताबिक, 12 दिसंबर को वर्षा होने की 83 फीसदी संभावना है। खेल शुरू होने से ठीक पहले बारिश होने की उम्मीद है और तापमान में 17-18 डिग्री सेल्सियस के बीच उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है। संभावना है कि मैच के दौरान मौसम खराब हो सकता है या कम से कम मैच में देरी हो सकती है। हालाँकि, डरबन की तरह इसके पूरी तरह से धुल जाने की उम्मीद नहीं है। इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों को खासतौर पर मदद मिलती है।

संभावित एकादश

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, इशान किशन, रविन्द्र जडेजा, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर/मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, मैथ्यू ब्रिट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, लिजाड विलियम्स, तबरेज शम्सी।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 8:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

SA vs IND टी20 अंतरराष्ट्रीय में हेड-टू-हेड

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच अभी तक 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले आयोजित हुए है जिसमें टीम इंडिया ने 13 और 10 दक्षिण अफ्रीका के नाम रहे है जबकि 2 मुकाबले बिना नतीजे के रहे। दक्षिण अफ्रीका के मैदानों पर दोनों टीमों के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारतीय टीम ने 5 और प्रोटियाज ने 2 मुकाबले जीते है। पिछली बार प्रोटियाज की सरजमीं पर हुई 3 मैचों की टी20 श्रृंखला को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now