Create

दीपक चाहर की तूफ़ानी पारी के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़, फैन्स ने कहा टीम में ऐसे खिलाड़ी चुनो

दीपक चाहर ने अकेले जिताने का प्रयास किया
दीपक चाहर ने अकेले जिताने का प्रयास किया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम तीसरे एकदिवसीय मैच में लगभग जीतकर हार गई। करीबी अंतर से टीम इंडिया को मैच में 4 रनों से पराजय का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने इस सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम के लिए यह सीरीज निराशाजनक रही।

दीपक चाहर ने 223/7 के स्कोर से आगे तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को लगभग जिता दिया था। वह 34 गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 278 रन था और बचे हुए दो बल्लेबाज 5 रन जोड़कर आउट हो गए। इस तरह भारतीय टीम 283 रन पर सिमट गई। दीपक चाहर काफी उदास दिखे और ड्रेसिंग रूम में सिर पकड़कर बैठ गए। उनकी बेहतरीन पारी को लेकर फैन्स ने ट्विटर पर कई बड़ी प्रतिक्रियाएं दी।

What a brilliant knock by Deepak Chahar Under Tremendous Pressure! He looks so disappointed in himself he could’ve sailed us home safely ! Uff Cricket Hurts 💔

(जबरदस्त दबाव में दीपक चाहर की क्या शानदार पारी! वह अपने आप में इतना निराश दिख रहे हैं कि हमें सुरक्षित घर पहुंचा सकते थे)

This is soooo heartbreaking man,made me emotional for a moment by looking Deepak Chahar's face, don't worry man, you gave your 100% and played a fantastic innings.He deserves the chance in INDvsWI series as well.#DeepakChahar #INDvsSAF https://t.co/QQbU7HZFCG

(यह दिल तोड़ने वाला है, दीपक चाहर के चेहरे को देखकर मैं भावुक हो गया, चिंता की बात नहीं है, आपने सौ फीसदी देकर बेहतरीन पारी खेली...वह वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका मिलने के हकदार हैं)

Positive point of last ODI :Deepak Chahar is great allrounder in ODI ..@deepak_chahar9@BCCI#IndianCricketTeam

(अंतिम एकदिवसीय का पॉजिटिव पॉइंट है कि दीपक चाहर ग्रेट ऑल राउंडर हैं)

Deepak Chahar well deserved half century in 3rd ODIs, what a knock he is playing. All rounder performance with bat and ball. Deepak Chahar inning reminds Lord Shardul Thakur 👏👏..#DeepakChahar #LordShardul #ShardulThakur #INDvSA https://t.co/fM0FooVK7i

(दीपक चाहर तीसरे वनडे में अर्धशतक के हकदार थे, वह कितनी अच्छी पारी खेल रहे हैं। बल्ले और गेंद से ऑलराउंडर का प्रदर्शन। दीपक चाहर की पारी लॉर्ड शार्दुल ठाकुर की याद दिलाती है)

Feeling sad for Deepak Chahar. The guy gave everything he got to win the game. Hard luck today.#SAvIND #DeepakChahar

(दीपक चाहर एक लिए बुरा लग रहा है, इस व्यक्ति ने जीत के लिए अपना सब कुछ दिया)

Sad indeed, you can feel that on none other than Deepak Chahar's face. Much of a face saving effort from him on behalf of the Team goes in vain.Nonetheless, a good performance from him, could have resisted that shot!#INDvSA

(वास्तव में निराशाजनक, आप इसे दीपक चाहर के चेहरे पर देख सकते हैं)

Don't worry agar lad ke haare toh haar bhi manjur hai well done Done Deepak Chahar#INDvsSAF #DeepakChahar
Well played Deepak Chahar atleast gave us some hope when no one expected a win 🙌#INDvSA #DeepakChahar https://t.co/bvGkbUbFER
Feel for Deepak Chahar Played the best knock under pressure.Wanted india to win after deepak's inning.Didn't wanted his hard work to go in vain.😞 https://t.co/iPobPHlHtR
Need guys like Shardul Thakur & Deepak Chahar #TeamIndia

(दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे लोगों की जरूरत है)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment