SA vs IND : तीसरे टी20 मैच का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी, सीधा प्रसारण

South Africa India Cricket
दक्षिण अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है

दक्षिण अफ्रीका और भारत (SA vs IND) के बीच चल रही टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला गुरुवाद, 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में आयोजित होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया तो दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) ने टीम इंडिया (Team India) को 5 विकेट से मात दी। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एंड कंपनी की नजर सीरीज को बराबर करने पर होगी, तो एडेन मार्करम के नेतृत्व में मेजबान टीम सीरीज को 2-0 से अपने नाम करना चाहेगी।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से मात दी थी लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद टीम के नए कप्तान के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी। इसलिए भारतीय टीम में कल अहम बदलाव भी देखने को मिल सकते है। दिग्गज बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ और टी20 फॉर्मेट के नंबर 1 गेंदबाज रवि बिश्नोई की टीम में वापसी हो सकती है।

पिच और मौसम की जानकारी

जोहान्सबर्ग के इस मैदान पर बल्लेबाजों को खासतौर पर मदद मिलती है। बाउंस होने के चलते गेंद का संपर्क बल्ले से बेहतरीन होता है, इसलिए अंतिम टी20 मैच में चौकों छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। साथ ही इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों में बारिश देखने को मिली है लेकिन तीसरे मुकाबले में बारिश की आशंका न के बराबर है। हालांकि, देर रात में बरसात होने की सम्भावना है।

संभावित एकादश

दक्षिण अफ्रीका : एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, रीज़ा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एंडीले फेलुकवेयो, नांद्रे बर्गर, लिज़ाड विलियम्स, तबरेज़ शम्सी, ओटनिल बार्टमैन।

भारत : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला शाम 8:30 बजे से शुरू होगा। टॉस का समय 8:00 बजे है। इस मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। वहीं डिज्नी+हॉटस्टार एप्लीकेशन पर भी स्ट्रीम किया जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now