दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में जिस तरह से भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बल्लेबाजी की, उसकी तारीफ होनी चाहिए और ऐसा हो भी रहा है। उनके 79 रनों के कारण भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों तक पहुँच पाई। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली ही थे। ओपनरो के विकेट जल्दी गिरने के बाद कोहली के कन्धों पर पूरी जिम्मेदारी थी और वह इसे निभाने में भी सफल रहे। हालांकि वह शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी पारी किसी भी स्तर में कम नहीं थी। फैन्स ने ट्विटर पर उनके लिए जबरदस्त बातें कही।
(अच्छा खेले विराट कोहली)
(मुझे नहीं लगता कि इन दो फोटो में कोई अंतर है)
(विराट कोहली की जुझारू पारी)
(हमेशा शतक नहीं होता जो खिलाड़ी की क्लास को तय करता है.... कोहली की पारी ने आज दिखाया कि एक शुद्ध टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजी कैसी दिखती है। जिस गंभीरता से वह लड़ते हैं...सभी के लिए प्रेरणा है)
(इस खिलाड़ी के खिलाफ यह दुनिया क्यों है, मैं एक बच्चे की तरह रो रहा हूँ क्योंकि यह एक मास्टर क्लास पारी थी और वह शतक के हकदार थे)
(71 वां शतक न सही लेकिन 79 रन ही सही, बढ़िया खेल)
(यह बेस्ट पारियों में से एक होगी...एक बार फिर से स्वागत है कोहली)