SA vs IND, तीसरा टेस्ट: प्रीव्यू, संभावित एकादश, सीधा प्रसारण और मौसम की जानकारी

India Nets Session - India Tour to South Africa
India Nets Session - India Tour to South Africa

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच टेस्ट (SA vs IND) सीरीज निर्णायक मोड़ पर है। मंगलवार को दोनों देशों की टीमों के बीच केपटाउन में अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों टीमों को एक-एक जीत मिली है और सीरीज फ़िलहाल बराबरी पर चल रही है। भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर विराट कोहली का वापस आना है। पिछले मैच में कोहली नहीं खेले पाए थे और केएल राहुल ने टीम की कप्तानी संभाली थी।

भारतीय टीम के लिए मध्यक्रम की बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है। इसमें पुजारा और रहाणे के अलावा ऋषभ पन्त के बल्ले खामोश रहे हैं। पन्त ने खराब शॉट खेलकर भी अपना विकेट गंवाया है। ऐसे में मध्यक्रम की बेहतरीन बल्लेबाजी भारतीय टीम के लिए जरूरी हो जाती है। वहीँ दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम की फॉर्म खराब रही है। दूसरे ओपनर और कप्तान डीन एल्गर ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। मध्यक्रम में टेम्बा बवुमा ने टीम को संभाला है। केपटाउन में भारत का रिकॉर्ड खराब रहा है। ऐसे में यह मैच आसान नहीं रहने वाला है। मोहम्मद सिराज हेमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम में बदलाव भी होना है। दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होगा।

संभावित एकादश

South Africa

डीन एल्गर (कप्तान), काइल वेरेन, टेम्बा बवुमा, एडेन मार्करम, रसी वैन डर डुसेन, कीगन पीटरसन, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगीडी

India

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, शार्दुल ठाकुर

पिच और मौसम की जानकारी

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर गेंदबाजों के लिए शुरुआत में मदद रहने के आसार हैं। ऐसे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा हो सकता है। बाद में पिच बल्लेबाजी के अनुकूल हो सकती है। हालांकि इस पर घास रहने से हर समय तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहेगी। मौसम साफ़ रहने की संभावना है।

SA vs IND तीसरे टेस्ट का सीधा प्रसारण

मुकाबले का सीधा प्रसारण भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। हॉटस्टार पर भी मैच को लाइव देखा जा सकता है।

Quick Links

Edited by निरंजन