साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डीन एल्गर (Dean Elgar) ने भारत के खिलाफ सेंचूरियन में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में जबरदस्त तरीके से शतक लगाया। डीन एल्गर अभी भी 140 रन बनाकर नाबाद हैं। उनकी इस बेहतरीन पारी को लेकर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि डीन एल्गर मॉर्डन डे क्रिकेट में भी पुराने तरीकों से ही बल्लेबाजी करते हैं। उनकी तकनीक एकदम सिंपल है।
सेंचुरियन टेस्ट मैच के दूसरे दिन स्टंप्स के समय दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 66 ओवर में 256/5 का स्कोर बना लिया था। इस तरह से उन्होंने भारत के पहली पारी के स्कोर 245 के आधार पर 11 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। दक्षिण अफ्रीका के लिए डीन एल्गर ने बेहतरीन नाबाद शतक जड़ा। एल्गर अभी भी 140 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने इस सीरीज के आगाज से पहले ही अपने संन्यास का ऐलान कर दिया था और ये उनकी आखिरी टेस्ट सीरीज है। इसी वजह से वो इसे यादगार बनाना चाहते हैं।
डीन एल्गर की तकनीक काफी सिंपल है - दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान डीन एल्गर की पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
अगर डीन एल्गर की बल्लेबाजी को डीकोड करना हो तो फिर कहा जा सकता है कि मॉर्डन-डे गेम में वो काफी ओल्ड स्कूल बल्लेबाज हैं। उनकी खासियत ये है कि उनकी तकनीक काफी सिंपल है और वो काफी कम मूवमेंट करते हैं। वो अपने स्टांस के दौरान ज्यादा झुके रहते हैं। डीन एल्गर को क्रेडिट दिया जाना चाहिए। उन्होंने काफी बेहतरीन पारी खेली है।
आपको बता दें कि डीन एल्गर का भारत के खिलाफ ये दूसरा टेस्ट शतक है। इससे पहले 2019 में टीम इंडिया के खिलाफ शतक जड़ा था। एल्गर साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। हालांकि अब उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है।