SA vs IND: "डिमेरिट पॉइंट मिलने पर हैरानी नहीं होगी" - केपटाउन की पिच को लेकर भारतीय खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान 

(Photo Courtesy: BCCI)
(Photo Courtesy: BCCI)

केपटाउन टेस्ट (SA vs IND) के पहले दिन विकेटों की बारिश देखने को मिली और इसके बाद से ही पिच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी पिच को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और वह दूसरे टेस्ट की पिच से खुश नहीं नजर आये।

बुधवार से शुरू हुए दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहले दिन गिरने वाले विकेटों की दूसरी सबसे ज्यादा संख्या है। मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करते हुए एक सेशन में ही आउट हो गई और उसने सिर्फ 55 रन बनाये, जो किसी भी टीम का भारत के खिलाफ सबसे कम टेस्ट स्कोर भी है। इसके बाद भारतीय टीम भी 153 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें आखिरी 6 बल्लेबाज बिना कोई रन जोड़े आउट हुए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इसके बाद स्टंप्स तक तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 62 रन बना लिए थे।

क्रिकबज पर बात करते हुए, दिनेश कार्तिक ने पिच को लेकर कहा,

मुझे लगता है कि अगर लोग स्पिन पिचों के बारे में शिकायत कर रहे हैं कि मैच बहुत जल्दी खत्म हो सकते हैं, तो यह उन पिचों के साथ भी लागू होना चाहिए जो तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं, जिन पर खेलना बहुत मुश्किल है। जैसा कि आप देख सकते हैं, एक दिन में 23 विकेट गिरे, और उनमें से कुछ गेंदें खेलने योग्य नहीं थी। चुनौतीपूर्ण पिचों पर खेलने और मुश्किल पिचों पर खेलने के बीच अंतर यह है कि आपको कठिन पिचों पर थोड़े भाग्य की जरूरत होती है।

कार्तिक ने आगे यह भी कहा कि उन्हें इस बात से कोई हैरानी नहीं होगी, अगर केपटाउन की पिच को गेंद और बल्ले में बराबरी का मुकाबला ना होने के लिए एक डिमेरिट पॉइंट मिले। उन्होंने कहा,

मुझे हैरानी नहीं होगी अगर मैच रैफरी इसे डिमेरिट अंक दे क्योंकि यह उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now