केपटाउन में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने भारत की पहली पारी को 209 रनों पर समेटकर पहली पारी में 77 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल की। दूसरे दिन स्टंप्स तक दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 65/2 का स्कोर बना लिया था और उनकी कुल बढ़त 142 रनों की हो गई है। कल जहाँ एक तरफ भारतीय टीम जल्द से जल्द मेजबानों को ऑल आउट करने के प्रयास में होगी, वहीं दक्षिण अफ्रीका की निगाहें बढ़त को 300 के पार ले जाने पर होगी। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने आज 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली और दो महत्वपूर्ण विकेट भी लिए। आइये नज़र डालते हैं दूसरे दिन के आंकड़ों पर: # हार्दिक पांड्या ने चौथे टेस्ट में दूसरा अर्धशतक बनाया। इसके अलावा उनके नाम एक शतक भी है। पांड्या ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट की चार पारियों में 67.75 की औसत और 104.23 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 271 रन बना लिए हैं। # हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट पारी में 93 रन बनाये। भारत की तरफ से इस मामले में उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (119), वीरेंदर सहवाग (105) और प्रवीण आमरे (103) हैं। # हार्दिक पांड्या ने आठवें विकेट के लिए भुवनेश्वर कुमार के साथ 99 रन जोड़े। भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट में आठवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड मोहम्मद अजहरुद्दीन-अनिल कुंबले (161 रन, कोलकाता 1996) के नाम है। # वर्नन फिलैंडर ने दक्षिण अफ्रीका में अपने 23वें टेस्ट में 100 विकेट पूरे किये। फिलैंडर ने अभी तक कुल मिलाकर 48 टेस्ट मैचों में 176 विकेट लिए हैं।