दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पहले वनडे में 31 रनों से हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

South Africa v India - 1st ODI
South Africa v India - 1st ODI

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले एकदिवसीय मैच में भारत को 31 रनों से हराते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी (South Africa) टीम ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम (Indian Team) 8 विकेट पर 265 रन बना पाई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका के ओपनर जैनेमन मलान (6) का विकेट गंवाया। उनको बुमराह ने आउट किया। उनके बाद क्विंटन डी कॉक भी 27 रन के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बन गए। एडेन मार्करम भी क्रीज पर नहीं टिक पाए और 4 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। इस तरह स्कोर 3 विकेट पर 68 रन हो गया। यहाँ से टेम्बा बवुमा और रैसी वैन डर डुसेन ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और धाकड़ बल्लेबाजी की। दोनों ने ने केवल अपने शतक जमाए बल्कि चौथे विकेट के लिए 200 से ज्यादा रन जोड़े। बवुमा अपना शतक बनाने के बाद 110 रन (143 गेंद) के निजी स्कोर पर बुमराह का शिकार बने। वैन डर डुसेन ने टिककर बल्लेबाजी की और 96 गेंद पर 129 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए केएल राहुल और शिखर धवन ने बेहतरीन शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। केएल राहुल 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इस बीच धवन 79 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली भी 51 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। ऋषभ पन्त 16 और श्रेयस अय्यर 17 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ से भारत की हार निश्चित हो गई। टीम इंडिया 8 विकेट पर 265 रन तक पहुँच पाई। शार्दुल ठाकुर ने 43 गेंद में नाबाद 50 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के लिए एनगिडी, शम्सी और फेहलुकवायो ने 2-2 विकेट हासिल किये।

संक्षिप्त स्कोर

दक्षिण अफ्रीका: 296/4

भारत: 265/8

Quick Links