SA vs IND: दक्षिण अफ्रीका में खिलाड़ियों से मैच जिताऊ योगदान की राहुल द्रविड़ ने की मांग, अहम चीजों का भी किया जिक्र 

हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाया गया है
हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को बढ़ाया गया है

दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND) की शुरुआत 10 दिसंबर से होनी है और इससे पहले भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने खिलाड़ियों से खास चीज की मांग की है। द्रविड़ ने अपनी टीम से मैच जिताऊ योगदान की बात कही, साथ ही दक्षिण अफ्रीका में बल्लेबाजी को मुश्किल बताया।

भारत को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर 3 T20I, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। T20I सीरीज की शुरुआत इसी सप्ताह से होनी है, जबकि वनडे सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होगी। आखिरी में टेस्ट सीरीज का आयोजन होना है, जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर और दूसरा 3 जनवरी से होना है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए, द्रविड़ ने कहा कि आंकड़े बताएंगे कि दक्षिण अफ्रीकी पिचों पर बल्लेबाजी करना कठिन होगा। उन्होंने 'सेंचुरियन और जोहानसबर्ग' का नाम लिया जो बल्लेबाजी के लिए सबसे कठिन स्थान होंगे। भारतीय हेड कोच ने कहा कि सभी भारतीय बल्लेबाजों के पास योजना है कि वे किस तरह बल्लेबाजी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

आंकड़े आपको बताएंगे कि यह बल्लेबाजी करने के लिए एक चुनौतीपूर्ण जगह है। यह बल्लेबाजी के लिए सबसे मुश्किल स्थानों में से एक है, खासकर सेंचुरियन और जोहानसबर्ग में। विकेट भी हरकत करते रहते हैं और वे ऊपर-नीचे भी होते रहते हैं। प्रत्येक बल्लेबाज के पास एक गेम प्लान होगा कि वे कैसे जाना चाहते हैं, जब तक वे इसके बारे में स्पष्ट हैं और वे इसके लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए अभ्यास कर रहे हैं, तो यह ठीक है।

राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि वो टीम के हर खिलाड़ी से एक जैसा खेलने की उम्मीद नहीं करते हैं। उन्होंने कहा,

हम सभी से एक ही तरह से खेलने की उम्मीद नहीं करते। हम चाहते हैं कि वे इस बारे में बहुत स्पष्ट रहें कि उनके लिए क्या काम करता है, और फिर इसे निष्पादित करने में सक्षम हों। लड़के एक बार मैदान पर उतरते हैं तो उनमें से काफी कुछ मानसिक होता है और मुझे लगता है कि आप जानते हैं कि हम इस बात पर जोर देने की कोशिश करते हैं कि अगर हमें लय हासिल करने का मौका मिलता है तो वे इसे मैच जिताऊ योगदान में तब्दील करने का प्रयास करते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now