मोहम्मद सिराज इस वजह से हो जाते हैं इतने खतरनाक...इरफान पठान ने बताई बड़ी वजह

मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लिए
मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में छह विकेट लिए

केपटाउन टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के जबरदस्त प्रदर्शन को लेकर पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि सिराज का बेस्ट प्रदर्शन कब निकलकर सामने आता है। इरफान पठान के मुताबिक जब मोहम्मद सिराज का आउट स्विंग सही तरीके से काम करता है तब वो काफी खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं और उन्हें खेलना काफी मुश्किल हो जाता है।

मोहम्मद सिराज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और लगभग अकेले दम पर ही पूरी टीम को समेट दिया। सिराज ने अपने टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर छह विकेट हासिल किये।

मोहम्मद सिराज की आउट स्विंग काफी खतरनाक होती है - इरफान पठान

इरफान पठान ने मोहम्मद सिराज के गेंदबाजी की खासियत बताई। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा,

इस भारतीय टीम ने और खासकर मोहम्मद सिराज ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा लिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड को भारत ने 62 रन पर समेटा था लेकिन अब अपने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है और साउथ अफ्रीका को सिर्फ 55 रन पर ऑल आउट कर दिया। भारत की गेंदबाजी काफी बेहतरीन रही और दोनों ही छोर से दबाव बनाया गया। मोहम्मद सिराज ने क्या जबरदस्त बॉलिंग की है। जब आप इस तरह की बॉलिंग करेंगे तो पूरा देश जश्न मनाएगा। जब भी मोहम्मद सिराज का आउट स्विंग सही तरह से काम करता है तो फिर वो काफी खतरनाक गेंदबाज बन जाते हैं। क्योंकि इसके बाद वो बाकी एंगल का प्रयोग काफी अच्छी तरह से करते हैं।

आपको बता दें कि केपटाउन टेस्ट मैच के पहले दिन ही 23 विकेट गिर गए। दोनों ही टीमें एक ही दिन में ऑल आउट हो गईं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कितनी बेहतरीन गेंदबाजी की।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now