भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में जारी है। इस टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर समेट थी, वहीं दूसरी पारी में अफ्रीकी टीम को 176 रनों पर ढेर किया। न्यूलैंड्स के इस मैदान पर भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किये। अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने शेन वॉर्न और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों को खास मामले में पीछे छोड़ दिया।
दरअसल, न्यूलैंड्स के मैदान पर टेस्ट फॉर्मेट में बतौर मेहमान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (18) दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (17) और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (16) और जॉनी ब्रिग्स (15) को पीछे छोड़ दिया है। अब जसप्रीत बुमराह सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज कॉलिन ब्लीथ (25) से पीछे हैं।
मुकाबले के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने 61 रन देकर छह विकेट अपने नाम किये।
अफ्रीकी टीम का कोई भी बल्लेबाज आज जसप्रीत बुमराह के सामने सहज नहीं नजर आया। बुमराह ने निचले क्रम के बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली और एक के बाद एक उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। जसप्रीत बुमराह की इस शानदार गेंदबाजी तारीफ हर कोई कर रहा है। उनकी घातक गेंदबाजी के दमपर ही अफ्रीकी टीम 36.5 ओवर में महज 176 रनों पर ढेर हो गई। अब भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 79 रनों की जरूरत है। अगर भारतीय टीम ऐसा करने में सफल रही तो सीरीज ड्रॉ कराने में सफल हो जाएगी।